AB News

Flights will fly daily from Bastar: 51 दिन बाद बस्तर से रोज उड़ेगी फ्लाइट, साय सरकार ने संचालन के लिए जारी की एनओसी

Flights will fly daily from Bastar

जगदलपुर. बस्तर अब एक और बड़ी उपलब्धि हासिल करने जा रहा है। यहां से जल्द ही घरेलू विमान सेवा शुरु होने जा रही है. सरकार की कोशिश है कि 31 मार्च से बस्तर अपनी पहली उड़ान भर लेगा. जिसकी तैयारी शुरु हो चुकी है.

छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव सरकार ने बस्तर से विमानों के नियमित संचालन हेतु अनुमति प्रदान कर दी है. सरकार की ओर से औपचारिकता पूरी करते हुए एनओसी भी जारी कर दी गई है. इसके साथ ही अब जगदलपुर एयरपोर्ट के विस्तार की योजना को भी अनुमति प्रदान कर दी गई है.

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सख्त निर्देश के बाद अब बस्तर में एयरपोर्ट के विस्तार की योजना पर कार्य युद्ध स्तर पर प्रारंभ कर दिया गया है।(फोटो फाइल)

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सख्त निर्देश के बाद अब बस्तर में एयरपोर्ट के विस्तार की योजना पर कार्य युद्ध स्तर पर प्रारंभ कर दिया गया है. इसमें आधारभूत संरचनाओं के निर्माण के साथ ही यात्री सुविधाओं के विकास पर कार्य किया जाना है. सरकार के इस निर्णय के बाद अब बस्तर के मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट से 31 मार्च 2024 से नियमित रुप से इंडिगो विमान सेवा शुरू हो जाएगी. यह विमान प्रतिदिन हैदराबाद से जगदलपुर और रायपुर के लिए सेवाएं प्रदान करेगा.

 

Flights will fly daily from Bastar

मिली जानकारी के मुताबिक विमान रायपुर से जगदलपुर होते हुए हैदराबाद वापसी होगी, नियमित विमान सेवा की शुरूआत से बाद बस्तर की सामाजिक, आर्थिक और व्यापारिक कनेक्टिविटी पूरे देश के साथ और भी सुगम हो जाएगी, निःसंदेह कनेक्टिविटी की यह सुगमता बस्तर में विकास के नए आयाम गढ़ेगी,.

Exit mobile version