five doctors killed in car accident in Kannauj: कन्नौज में भीषण एक्सीडेंट, ट्रक और कार में भिड़त, 5 डॉक्टरों की मौत

five doctors killed in car accident in Kannauj: कन्नौज में भीषण एक्सीडेंट, ट्रक और कार में भिड़त, 5 डॉक्टरों की मौत

five doctors killed in car accident in Kannauj

कन्नौज। उत्तरप्रदेश के कन्नौज में बुधवार(27 नवंबर) को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। सुबह तड़के 3:30 बजे ट्रक और कार की जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें कार में सवार 5 डॉक्टरों की मौत हो गई। सभी लोग लखनउ में आयोजित शादी समारोह से लौट रहे थे।

जानकारी के मुताबिक, कन्नौज के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर तिरवा के पास सैफई मेडिकल कॉलेज के 5 डॉक्टरों की मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था की 5 लोगों मौके पर ही मौत हौ गई। उनकी कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराते हुए दूसरी लेन में चल रहे ट्रक से भिड़ गई।

हादसे में 5 की मौत छठवें की हालत गंभीर

हादसे के वक्त कार में 6 लोग मौजूद थे। जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई। छठवें की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार में सवार डॉक्टर सफई मेडिकल कॉलेज में पीजी कर रहे थे।

Dehradun accident: देहरादून में भीषण सड़क हादसा, 6 लोगों की दर्दनाक मौत, 2 सिर धड़ से अगल, मारे गए छात्रों का वीडियो आया सामने

 

कार डिवाइडर से टकरा कर ट्रक से भिड़ी

पुलिस ने बताया कि इस घटना की सूचना कंट्रोल रूम में 3.30 मिली। उन्होंने कहा कि शायद कार चालक को झपकी आ गई होगी फिर कार अनबैंलेस होकर डिवाइजर से टकरा गई। डिवाइडर से पटखनी खाते हुए वह ट्रक से जा भिड़ी।

नेशनल