FITJEE Controversy
नोएडा सेक्टर-62 स्थित प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान FITJEE एक बार फिर विवादों में घिर गया है। पहले अभिभावकों से लाखों रुपये फीस लेने के बाद अचानक सेंटर बंद कर दिया गया था, जिससे छात्रों की पढ़ाई बीच में ही अधर में लटक गई थी। अब उसी सेंटर को एक फ्रेंचाइजी के जरिए FITJEE 2.0 के नाम से दोबारा शुरू किया गया है, जिसे लेकर छात्रों के परिजन नाराज़ हैं और कोचिंग सेंटर के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं।
अभिभावकों ने आरोप लगाया है कि कोचिंग सेंटर ने 5 से 6 लाख रुपये की भारी-भरकम फीस वसूलने के बाद न सिर्फ सेंटर बंद कर दिया, बल्कि टीचर्स ने भी अचानक इस्तीफा दे दिया। जब छात्रों और अभिभावकों ने सेंटर से संपर्क करने की कोशिश की, तो कोई जवाब नहीं मिला।
FITJEE Controversy
अब उसी सेंटर को फिर से खोलने की कोशिश की जा रही है, जिस पर परिजन नाराज हैं। प्रदर्शन कर रहे अभिभावक सतसंग कुमार ने कहा, “हमें एक लंबा मेल भेजा गया जिसमें क्लास फिर से शुरू करने की बात थी, लेकिन पहले जो हमारे साथ हुआ, उसके जवाब में FITJEE ने कभी जवाब नहीं दिया। हमें अब भरोसा नहीं है। हम सिर्फ अपना पैसा वापस चाहते हैं।”
इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस कमिश्नर को दी गई थी, जिसके बाद नोएडा और ग्रेटर नोएडा की FIR को मर्ज करके SIT का गठन किया गया है। जांच की निगरानी DCP शक्ति अवस्थी कर रहे हैं।
FITJEE जैसे नामी ब्रांड पर उठे इस तरह के सवालों ने कोचिंग इंडस्ट्री में पारदर्शिता और भरोसे को लेकर बहस छेड़ दी है। अभिभावकों की चिंता वाजिब है, क्योंकि लाखों रुपये खर्च करने के बावजूद उनके बच्चों का भविष्य खतरे में पड़ गया है। अब सबकी निगाहें SIT की जांच पर टिकी हैं कि आखिर सच्चाई क्या है और क्या FITJEE अपनी विश्वसनीयता दोबारा बहाल कर पाएगा या नहीं।