spot_img
Thursday, October 16, 2025

Parole Extended : कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि बढ़ाई गई…! मां की तबियत खराब होने पर मिली सात दिन की राहत

रायपुर, 15 अक्टूबर।Parole Extended : चर्चित कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि चार दिन से बढ़ाकर अब सात दिन कर दी गई है। अनवर ढेबर...

Latest Posts

FITJEE Controversy : फिर विवादों में FITJEE नोएडा सेंटर, अभिभावकों का प्रदर्शन, बोले – “हमें हमारा पैसा वापस चाहिए”

FITJEE Controversy

नोएडा सेक्टर-62 स्थित प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान FITJEE एक बार फिर विवादों में घिर गया है। पहले अभिभावकों से लाखों रुपये फीस लेने के बाद अचानक सेंटर बंद कर दिया गया था, जिससे छात्रों की पढ़ाई बीच में ही अधर में लटक गई थी। अब उसी सेंटर को एक फ्रेंचाइजी के जरिए FITJEE 2.0 के नाम से दोबारा शुरू किया गया है, जिसे लेकर छात्रों के परिजन नाराज़ हैं और कोचिंग सेंटर के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं।

READ MORE – Chhattisgarh News : गायों की लाशों के बीच सिसकती इंसानियत, रायपुर के कन्हैरा गांव में 6 गौमाताओं की संदिग्ध मौत से मचा हड़कंप! बंद गौठान ने खोली खोली सरकार की पोल

अभिभावकों ने आरोप लगाया है कि कोचिंग सेंटर ने 5 से 6 लाख रुपये की भारी-भरकम फीस वसूलने के बाद न सिर्फ सेंटर बंद कर दिया, बल्कि टीचर्स ने भी अचानक इस्तीफा दे दिया। जब छात्रों और अभिभावकों ने सेंटर से संपर्क करने की कोशिश की, तो कोई जवाब नहीं मिला।

FITJEE Controversy

अब उसी सेंटर को फिर से खोलने की कोशिश की जा रही है, जिस पर परिजन नाराज हैं। प्रदर्शन कर रहे अभिभावक सतसंग कुमार ने कहा, “हमें एक लंबा मेल भेजा गया जिसमें क्लास फिर से शुरू करने की बात थी, लेकिन पहले जो हमारे साथ हुआ, उसके जवाब में FITJEE ने कभी जवाब नहीं दिया। हमें अब भरोसा नहीं है। हम सिर्फ अपना पैसा वापस चाहते हैं।”

इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस कमिश्नर को दी गई थी, जिसके बाद नोएडा और ग्रेटर नोएडा की FIR को मर्ज करके SIT का गठन किया गया है। जांच की निगरानी DCP शक्ति अवस्थी कर रहे हैं।

FITJEE जैसे नामी ब्रांड पर उठे इस तरह के सवालों ने कोचिंग इंडस्ट्री में पारदर्शिता और भरोसे को लेकर बहस छेड़ दी है। अभिभावकों की चिंता वाजिब है, क्योंकि लाखों रुपये खर्च करने के बावजूद उनके बच्चों का भविष्य खतरे में पड़ गया है। अब सबकी निगाहें SIT की जांच पर टिकी हैं कि आखिर सच्चाई क्या है और क्या FITJEE अपनी विश्वसनीयता दोबारा बहाल कर पाएगा या नहीं।

READ MORE – Mumbai Airport : जूते में छुपा ‘सोने’ का जाल! मुंबई एयरपोर्ट पर 6.3 करोड़ की तस्करी का खुलासा, तस्कर-खरीदार दोनों गिरफ्तार

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.