AB News

CG News: पहाड़ी कोरवा समुदाय के फिरतराम करेंगे आमरण अनशन, न्याय नही मिलने पर CM हाउस के बाहर आत्मदाह की चेतावनी, ये है वजह

रायपुर. पहाड़ी कोरवा समुदाय के फिरतराम ने मुख्यमंत्री निवास के सामने आमरण अनशन और आत्मादाह करने की चेतावनी दी है, पैतृक जमीन पर किये गये कब्जे के शिकायत का निराकरण न होने पर फिरतराम सीएम हाउस के बाहर आत्मदाह करने की बात कह रहे है.

CG News: पहाड़ी कोरवा समुदाय के फिरतराम करेंगे आमरण अनशन, न्याय नही मिलने पर CM हाउस के बाहर आत्मदाह की चेतावनी, ये है वजह
CG News: पहाड़ी कोरवा समुदाय के फिरतराम करेंगे आमरण अनशन, न्याय नही मिलने पर CM हाउस के बाहर आत्मदाह की चेतावनी, ये है वजह

फिरतराम का कहना है कि उनके द्वारा बनाया हुआ मकान जो कि पं. रविशंकर शुक्ल नगर, अटल आवास के सामने स्थित है, जिसे चेतन चौधरी, दीपक चौधरी पिता चेतन चौधरी व रंजना सिंह नामक फर्जी आदिवासी बनकर उक्त महिला के द्वारा जबरन ताला तोड़कर मेरे घर व अंदर स्थित मेरे निजी सामान को कब्जा कर लिया गया है.

इसे भी पढ़े – शिक्षक भर्ती में हो रही देरी से 1.70 लाख डी.एड अभ्यर्थी नाराज, शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन

फिरतराम का आरोप है कि सिविल लाइन थाने में शिकायत किया गया पर पुलिस गुमराह कर रही है, उधर आरोपी फिरतराम के मकान में देवी देवताओं की फोटो का अपामन कर इसाई धर्म परिवर्तन की बात करते है, जुलाई 2023 थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी, धारा 447,294,506,34 अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है, लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई.

इसे भी पढ़े – युवा कांग्रेस ने किया CM हाउस का घेराव, वॉटर कैनल और आंसू गैस के साथ रही पुलिस बल तैनाती

फिरतराम को प्रशासन से सहयोग न मिलने पर अब आत्मदाह की बात कह रहे है, आरोपियों द्वारा उन्हें मारपीट भी किया जा रहा है, जिसके कारण अब वे परिवार सहित कलेक्टर कार्यालय के सामने आमरण अनसन करेंगे, और यदि फिर भी न्याय न मिले तो आत्मदाह करेंगे.

Exit mobile version