AB News

FIRING IN CHHATTISGARH ITBP CAMP: छत्तीसगढ़ आईटीबीपी कैंप में परेड पर फायरिंग, आरक्षक ने ASI को मारी गोली, मौत

FIRING IN CHHATTISGARH ITBP CAMP

रायपुर: राजधानी रायपुर के खरोरा थाना के इलाके में मुड़पार के आइटीबीपी कैंप में सुबह लगभग 8:30 बजे गोली चल गई। यहां एक कॉन्टेबल ने असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर को गोली मार दी, जिससे मौके पर ही असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर की मौत हो गई। गोली चलाने वाला कॉन्स्टेबल सरोज कुमार है।

आरक्षक बिहार का रहने वाला है। इधर मृतक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर का नाम देवेंद्र दहिया बताया गया है. जिनकी उम्र लगभग 54 साल बताई जा रही है।

आईटीबीपी कैंप में ASI की मौत:

खरोरा थाना प्रभारी दीपक पासवान ने आईटीबीपी कैंप में फायरिंग की जानकारी देते हुए बताया कि आईटीबीपी कैंप में सुबह आरक्षक ने इंसाफ राइफल से एएसआई पर गोली चलाई। जिससे मौके पर ही असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर देवेंद्र दहिया की मौत हो गई है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है जांच के साथ आरक्षक से पूछताछ की जा रही है।

आरक्षक के गोली चलाने का कारण अज्ञात:

आईटीबीपी कैंप में गोली चलने के बाद अफरा तफरी बनी हुई है। रायपुर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। आरक्षक ने गोली क्यों और किस परिस्थिति में चलाई है। इस बात का पता अब तक नहीं लग पाया है। पुलिस कैंप के दूसरे जवानों और अधिकारियों से पूछताछ कर रही है।

Exit mobile version