spot_img
Tuesday, October 14, 2025

Naxali Kartut : बीजापुर में नक्सलियों ने BJP कार्यकर्ता को मार डाला…! पर्चा जारी कर लिखा- हमारी जानकारी पुलिस को देता था

बीजापुर, 14 अक्टूबर। Naxali Kartut : नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में एक बार फिर माओवादियों ने खूनी वारदात को अंजाम दिया है। इस बार...

Latest Posts

Fire in Girls Hostel : ग्रेटर नोएडा के अन्नपूर्णा गर्ल्स हॉस्टल में लगी भीषण आग, छात्राओं ने छत से कूदकर बचाई जान

Fire in Girls Hostel

ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क 3 स्थित अन्नपूर्णा गर्ल्स हॉस्टल में गुरुवार शाम भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। इस भयावह हादसे में छात्राओं को अपनी जान बचाने के लिए छत से कूदना पड़ा, जिससे कई लड़कियां घायल हो गईं। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि छात्राओं को सीढ़ी के जरिए नीचे उतारा जा रहा है, जबकि एक लड़की गिरते हुए भी नजर आ रही है।

read more – Chandigarh Police Controversy : कांग्रेस विधायकों और पुलिस के बीच पार्किंग को लेकर विवाद, वीडियो आया सामने

कैसे लगी आग?

खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक, हॉस्टल के एक कमरे में लगे एयर कंडीशनर (AC) में ब्लास्ट होने से आग लगी, जिसने तेजी से फैलकर पूरे हॉस्टल को चपेट में ले लिया। वहीं आग लगने के बाद हॉस्टल में रह रहीं करीब 160 छात्राओं की जान पर बन आई।

Fire in Girls Hostel

छात्राओं ने छत से कूदकर बचाई जान

आग इतनी तेजी से फैली कि कई छात्राएं हॉस्टल की ऊपरी मंजिलों में फंस गईं। अपनी जान बचाने के लिए कुछ छात्राओं को मजबूरन छत से नीचे कूदना पड़ा, जिससे कई को चोटें आई हैं। वहीं, स्थानीय लोगों ने बहादुरी दिखाते हुए सीढ़ियों के माध्यम से कई छात्राओं को बाहर निकाला।

फायर ब्रिगेड की देरी पर सवाल

आग की सूचना मिलने के बाद भी फायर ब्रिगेड की टीम देर से पहुंची, जिससे हालात और बिगड़ गए। हालांकि, मौके पर पहुंचकर दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

Fire in Girls Hostel

हॉस्टल प्रशासन की लापरवाही?

बता दें कि पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या हॉस्टल को फायर डिपार्टमेंट से अनापत्ति प्रमाणपत्र (NOC) मिला था या नहीं। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर हॉस्टल प्रशासन की लापरवाही साबित होती है, तो मालिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

फायर ब्रिगेड अधिकारी ने दी जानकारी

वहीं फायर ब्रिगेड अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि आग की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग को बुझाया गया। स्थानीय लोगों और फायर ब्रिगेड की टीम ने मिलकर छात्राओं को सुरक्षित बाहर निकाला।

वहीं इस घटना के बाद छात्राओं और उनके अभिभावकों में काफी नाराजगी है। अभिभावकों का कहना है कि हॉस्टल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं थे, जिससे यह भयावह स्थिति पैदा हुई।

तो वहीं ग्रेटर नोएडा के अन्नपूर्णा गर्ल्स हॉस्टल में लगी आग ने सुरक्षा इंतजामों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन की लापरवाही से कई छात्राओं की जान पर बन आई। अब देखना यह होगा कि पुलिस और प्रशासन इस मामले में आगे क्या कार्रवाई करते हैं।

read more – EARTHQUAKE IN MYANMAR : भूकंप से दहला म्यांमार, 7.7 तीव्रता के झटकों से भारी तबाही, कई इमारतें और पुल हुए ध्वस्त

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.