FIRE IN GAS CYLINDER
बिलासपुर। बिलासपुर में भीषण गर्मी में चाय बनाते समय अचानक गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से आग लग गई। इस हादसे में किचन का सारा सामान जलकर खाक हो गया। वहीं, परिवार के लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। इस आग से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। यह मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र की है।
दरअसल, तिफरा के पाटनवार कालोनी में रहने वाली शरनजीत कौर ने पुलिस के डायल 112 में कॉल कर पड़ोसी के घर में आग लगने की सुचना दी। पूछताछ में पता चला कि चाय बनाने के दौरान अचानक सिलेंडर में आग लग गई। जब तक कुछ समझते सिलेंडर का पाइप फट गया और पूरा किचन आग में भीषण आग लग गई।
घर में मौजूद लोगों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। घटना की जानकारी मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंच गई। इस दौरान पुलिसकर्मी ने सिलेंडर में गीला कपड़ा बांधकर आग पर काबू पाने का कोशिश किया गया। लेकिन, तब तक किचन का सामान जल गए। जवानों ने नल की पाइप से पानी डालकर आग पर काबू पाया गया जिससे बड़ा हादसा होते होते टला।