AB News

FIR registered On anchor Sudhir Chaudhary: एंकर सुधीर चौधरी ने आदिवासी समाज को बताया जंगली! FIR दर्ज

FIR registered On anchor Sudhir Chaudhary

नई दिल्ली. सीनियर पत्रकार सुधीर चौधरी पर एफआईआर दर्ज हुई है, झारखंड रांची के एसटी/ एससी थाना में FIR दर्ज हुई है. दरसल सुधीर चौधरी ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ एक खबर चलाई थी, उस खबर में अभद्र भाषा का प्रयोग किया था, जिसके बाद उनके चाहने वाले लोगो में इस बात को लेकर आक्रोश देखा गया था और कार्रवाई की मांग भी की गई थी, कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज की गई है.

एफआईआर में कहा गया है कि आज तक चैनल के एंकर सुधीर चौधरी ने अपने खबर में कहा था कि हेमंत सोरेन को चार्टर प्लेन और सुविधायुक्त जिंदगी जीने की आदत लग गयी है, पर सीएम पद जाने के बाद हालात बदल गए हैं, अब उन्हें जंगल में आदिवासी की तरह रहना पड़ेगा, जैसा ये 30-40 साल पहले रहा करते थे.

FIR registered On anchor Sudhir Chaudhary

उनके लिए यह काफी मुश्किल होगा, एंकर सुधीर चौधरी ने ये बात आज तक के प्राइम टाइम शो ब्लैक एंड व्हाइट के कार्यक्रम में कहा था. आदिवासी समाज ने इस पर आपत्ति जताई है. समाज के लोगो का कहना है कि ये ऐसे प्रतीत होता है की सुधीर चौधरी जातीय विद्वेष में ग्रसित एक व्यक्ति है, जिनकी नजर में आदिवासियों का मतलब पिछड़ापन और जंगली होता है.

उनके इस अभद्र टिप्पणी से पुरा आदिवासी समाज आहत है. हम लोग उनको बताना चाहते हैं कि आदिवासी समाज जंगली नहीं है, आज देश की प्रथम महिला राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू हैं जो देश के पूरे जूडिशियल सिस्टम की अभिभावक भी है.

ऐसे में सुधीर चौधरी द्वारा आदिवासी को जंगली बताना निहायत जातिवाद से ग्रस्त और ऊंच-नीच की भावना से प्रेरित मालूम पड़ता है. उनके इस शर्मनाक बयान में पूरा आदिवासी और आदिवासी समाज को नीचा दिखाने की उनकी इस मंशा का संवैधानिक और लोकतांत्रिक रूप से विरोध करते हैं.

FIR registered On anchor Sudhir Chaudhary

सुधीर चौधरी को गिरफ्तार करने की मांग
सुधीर चौधरी पर FIR होने के बाद अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के एक्स (X) पर #ArrestSudhirChaudhary ट्रेंडिंग में है. लोगो की प्रतिक्रिया इसमें सामने आ रही है, लोग कमेंट्स करके गिरफ्तारी की मांग कर रहे है.

Exit mobile version