spot_img
Thursday, October 16, 2025

Parole Extended : कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि बढ़ाई गई…! मां की तबियत खराब होने पर मिली सात दिन की राहत

रायपुर, 15 अक्टूबर।Parole Extended : चर्चित कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि चार दिन से बढ़ाकर अब सात दिन कर दी गई है। अनवर ढेबर...

Latest Posts

FEMINA MISS INDIA C.G. 2024: विशाखा राय बनी फेमिना मिस इंडिया छत्तीसगढ़; मिस इंडिया के लिए करेंगी दावेदारी

FEMINA MISS INDIA C.G. 2024

रायपुर। छत्तीसगढ़ की विशाखा राय ने फेमिना मिस इंडिया छत्तीसगढ़ 2024 का खिताब जीत लिया है। मुंबई के टाइम्स टावर में आयोजित एक भव्य समारोह में 21 वर्षीय विशाखा राय के सर पर इस ताज को सजाया गया।

वहीं इस साल फेमिना मिस इंडिया 2024 के राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व विशाखा राय करेगी। 17 अगस्त को अधिकारिक घोषणा कर दी गई हैं।

छत्तीसगढ़ से की मॉडलिंग करियर की शुरूवात

विशाखा राय ने अपने इस सफर की शुरूवात महज 18 साल की उम्र से की हैं। मॉडलिंग करियर की शुरूवात छत्तीसगढ़ से की हैं। इस मुकाम को पाने के लिए उसने बड़ी मेहनत और जुनुन के साथ काम किया हैं।

FEMINA MISS INDIA C.G. 2024

Shikhar Dhawan Retirement : क्रिकेटर शिखर धवन ने क्रिकेट को कहा अलविदा कहते हुए संन्यास कि की घोषणा, 10 दिसंबर 2022 को खेला था आखिरी इंटरनेशनल मैच

जॉय टाइम्स फ्रेश फेस का खिताब भी जीता

इस मौके पर उनका पूरा परिवार उनके साथ था। विशाखा राय की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए उनके पिता वी. के राय ने कहा- विशाखा बचपन से ही मॉडलिंग, डांस और एक्टिंग में बहुत रूची रखती थी। इस रुचि को ध्यान में रखते हुए परिवार ने उसका पूरा साथ दिया। वही इससे पहले विशाखा ने जॉय टाइम्स फ्रेश फेस का खिताब भी अपने नाम किया हैं।

विशाखा राय ने छत्तीसगढ़ में रहकर ही अपने 11 वीं एवं 12 की पढ़ाई रिसाली भिलाई के डीपीएस स्कूल से की हैं। फिर आगे की पढ़ाई पूणे से BJMC की डिग्री हासिल की।

 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.