spot_img
Wednesday, April 30, 2025

UPSC MAINS PASS : यूपीएससी मेन्स पास करने वाले छत्तीसगढ़ के छात्रों को मिलेगी 1 लाख की प्रोत्साहन राशि, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का...

UPSC MAINS PASS रायपुर। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छत्तीसगढ़ के प्रतिभागियों के लिए राज्य सरकार ने एक...

Latest Posts

FEMALE NAXALITE SURRENDER : नक्सल प्रभावित क्षेत्र के सात नक्सली गिरफ्तार, 5 साल से काम कर रही सक्रीय महिला नक्सली ने किया आत्मसमर्पण

FEMALE NAXALITE SURRENDER

बस्तर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बस्तर संभाग में सुरक्षाबलों के जवानों ने दो इनामी नक्सलियों समेत सात नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। जबकि एक अन्य घटना में एक सक्रीय महिला नक्सली ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक बस्तर क्षेत्र के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने सात नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया तथा नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों के सामने एक महिला नक्सली ने आत्मसमर्पण कर दिया है।

बीजापुर जिले की पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों की अलग-अलग कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने रामधर वेको (24), सोमलू उरसा (35), सुखराम कोवासी (30), साई वेको (31), लाल सिंह (25), रानू लेकाम (25) और सन्ना उरसा (34) को गिरफ्तार कर लिया है। रामधर वेको और सोमलू उरसा जनताना सरकार के अध्यक्ष हैं। दोनों नक्सली पर एक-एक लाख रुपये का इनाम है।

FEMALE NAXALITE SURRENDER

तो वही छत्तीसगढ़ सरकार की नक्सल उन्मूलन नीति और नियद नेल्ला नार योजना से प्रभावित होकर नारायणपुर जिले की एक महिला नक्सली ने आत्मसमर्पण कर दिया है। जिसके तहत महिला नक्सली को राज्य प्रशासन की नक्सल उन्मूलन नीति के तहत 25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी गई।

आत्मसमर्पित महिला नक्सली प्रतिबंधित माओवादी संगठन में मिलिशिया डिप्टी कमांडर के पद पर काम करती थी। जो पिछले 5 साल से नक्सली संगठन में शामिल थी। इसके अलावा ओरछा क्षेत्र में कई नक्सली गतिविधियों में भी शामिल रह चुकी है।

read more – KARNATAKA ROAD ACCIDENT : कर्नाटक के नेशनल हाईवे पर हुए भयानक हादसे में 13 लोगो की दर्दनाक मौत, खड़ी लॉरी से ट्रैवलर कार की जोरदार भिड़ंत

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.