AB News

CGPSC 2023 की प्रारंभिक परीक्षा में गलत उत्तर होने की आशंका, आयोग ने लिया संज्ञान

CGPSC 2023 की प्रारंभिक परीक्षा में गलत उत्तर होने की आशंका, आयोग ने लिया संज्ञान

रायपुर. CGPSC 2023 की प्रारंभिक परीक्षा के कुछ प्रश्नों के मॉडल उत्तरों के गलत होने की आशंका पर छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने संज्ञान लिया है, आयोग ने अधिकारिक बयान देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने राज्य प्रारंभिक सेवा परीक्षा-2023 (CGPSC 2023) के संबंध में जारी किए गए मॉडल उत्तरों के संबंध में सोशल मीडिया एवं मेल आदि के माध्यम से कुछ प्रश्नों के मॉडल उत्तरों के गलत होने के संबंध में परीक्षार्थियों से प्राप्त हो रही आपत्तियों को संज्ञान में लिया है, आयोग विषय-विशेषज्ञों से इसका परीक्षण कराएगा और प्रतिवेदन के आधार पर ही राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2023 के परिणाम जारी किए जाएंगे.

इसे भी पढ़े – पत्रकारिता विषय को CGPSC में शामिल करने की मांग, उच्च शिक्षा मंत्री को दिया आवेदन

बता दे कि छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2023 (CGPSC 2023) का आयोजन 11 फरवरी 2024 को किया गया था, उक्त परीक्षा के संबंध में 16 फरवरी 2024 को मॉडल उत्तर जारी किए गए, मॉडल उत्तरों के परिप्रेक्ष्य में विभिन्न सोशल मीडिया, मेल के माध्यम से कुछ प्रश्नों के मॉडल उत्तरों के गलत होने के संबंध में अभ्यर्थियों द्वारा आपत्ति की जा रही है.

इसे भी पढ़े – CGPSC 2023: कांग्रेस और उपमुख्यमंत्री को लेकर PSC ने पूछे ये सवाल, 1 लाख 58 हजार अभ्यर्थियों ने दी प्रारंभिक परीक्षा

अभ्यर्थियों से 27 फरवरी तक प्रश्न एवं उत्तरों के संबंध में ऑनलाईन आपत्ति आंमत्रित है, (CGPSC 2023) परीक्षा नियंत्रक लोक सेवा आयोग ने कहा है कि 27 फरवरी तक मॉडल उत्तरों के संबंध में प्राप्त आपत्तियों एवं प्रश्न-उत्तरों का परीक्षण विषय-विशेषज्ञों से कराया जाएगा और उनसे प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर परिणाम जारी किए जाएंगे.

 

CGPSC 2023
Exit mobile version