spot_img
Friday, October 17, 2025

Big Relief in Naan Scam : छत्तीसगढ़ नान घोटाले में बड़ी राहत…! IAS आलोक शुक्ला और अनिल टुटेजा को कोर्ट से जमानत…लेकिन टुटेजा को...

रायपुर, 17 अक्टूबर। Big Relief in Naan Scam : छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित नान (नागरिक आपूर्ति निगम) घोटाले मामले में रिटायर्ड IAS आलोक शुक्ला और...

Latest Posts

Fawad Khan returns to Bollywood after 8 years: 8 साल बाद फवाद खान का बॉलीवुड में कमबैक, इस एक्ट्रेस के साथ करेंगे रोमांस!..

Fawad Khan returns to Bollywood after 8 years

बॉलीवुड। पाकिस्तानी मोस्ट हैंडसम एक्टर फवाद खान 8 सालों बाद बॉलीवुड में फिर कमबैक करने जा रहे हैं। फवाद पाकिस्तानी हिरो होने के बाद भी उनकी भारत में फैन फैलोइंग कम नही है। फवाद की अपकमिंग हिंदी फिल्म “अबीर गुलाल” में उन्हें वाणी कपूर के साथ कास्ट किया गया है। फिल्म की शूटिंग 29 सितंबर से लंदन में शुरू हो चुकी है और यह एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा मूवी होगी। फिल्म का निर्देशन आरती एस बगरी कर रही हैं।

जानकारी के मुताबिक फिल्म हाउस इंडियन स्टोरीज़ ने फवाद खान और वाणी कपूर की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ का सोमवार को ऑफिशियल अनाउसमेंट जारी कर दिया गया है। रोमांटिक कॉमेडी थीम पर बन रही इस फिल्म की शूटिंग अक्टूबर और नवंबर 2024 तक यूके में ही होगी।  वही इस फिल्म की कहानी  दो अनजान लोग एक-दूसरे की मदद करते हैं और कहानी आगे बढ़ते ही  दोनों को एक- दूसरे से प्यार हो जाता है।

Fawad Khan returns to Bollywood after 8 years

8 साल बाद  हिंदी फिल्म में कास्ट

पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान ने कई हिन्दी फिल्मों में काम कर चुके है जिसमें  ‘कपूर एंड सन्स’ और ‘ऐ दिल है मुश्किल’ और ‘खूबसूरत’ जैसी हिंदी फिल्मों लिस्ट में है। बता दें कि फवाद खान एक बार फिर बॉलीवुड में कमबैक करने जा रहे हैं। 8 साल बाद उन्हें किसी हिंदी फिल्म में कास्ट किया गया है।

Trailer release of ‘Singham Again’: ‘सिंघम अगेन’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, एक्शन से भरपूर मिलेगा 4 मिनट 58 सेकंड का VIDEO

भारत में बैन हैं पाकिस्तानी कलाकार

फवाद खान की पाकिस्तानी फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ एक दशक बाद भारत में 2 अक्टूबर को रिलीज होने वाली थी। लेकिन भारत सरकार ने इसे रिलीज की अनुमति नहीं दी। बता दें कि 2016 में उरी हमले के बाद भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगा दिया गया था। इस वजह से कोई भी पाकिस्तानी एक्टर हिंदी फिल्मों में काम नहीं कर सकता था।फवाद जिन्होंने करण जौहर के साथ बेहतरीन फिल्में दी हैं, करीब 8 साल से भारतीय सिनेमा से दूर रहे। लेकिन अब अबीर गुलाल की अनाउसमेंट के बाद वह एक बार फिर बॉलीवुड में कमबैक करेंगे।

Fawad Khan returns to Bollywood after 8 years

वर्कफ्रंट की अगर बात करें तो वाणी कपूर भी बॉलीवुड की कई  फिल्मों में काम कर चुकी है। वाणी की 2024 में आने वाली फिल्मों के लिस्ट में अजय देवगन के साथ रेड-2 है।

Vaani Kapoor - Simple English Wikipedia, the free encyclopedia

 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.