Fawad Khan returns to Bollywood after 8 years
बॉलीवुड। पाकिस्तानी मोस्ट हैंडसम एक्टर फवाद खान 8 सालों बाद बॉलीवुड में फिर कमबैक करने जा रहे हैं। फवाद पाकिस्तानी हिरो होने के बाद भी उनकी भारत में फैन फैलोइंग कम नही है। फवाद की अपकमिंग हिंदी फिल्म “अबीर गुलाल” में उन्हें वाणी कपूर के साथ कास्ट किया गया है। फिल्म की शूटिंग 29 सितंबर से लंदन में शुरू हो चुकी है और यह एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा मूवी होगी। फिल्म का निर्देशन आरती एस बगरी कर रही हैं।
जानकारी के मुताबिक फिल्म हाउस इंडियन स्टोरीज़ ने फवाद खान और वाणी कपूर की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ का सोमवार को ऑफिशियल अनाउसमेंट जारी कर दिया गया है। रोमांटिक कॉमेडी थीम पर बन रही इस फिल्म की शूटिंग अक्टूबर और नवंबर 2024 तक यूके में ही होगी। वही इस फिल्म की कहानी दो अनजान लोग एक-दूसरे की मदद करते हैं और कहानी आगे बढ़ते ही दोनों को एक- दूसरे से प्यार हो जाता है।
Fawad Khan returns to Bollywood after 8 years
8 साल बाद हिंदी फिल्म में कास्ट
पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान ने कई हिन्दी फिल्मों में काम कर चुके है जिसमें ‘कपूर एंड सन्स’ और ‘ऐ दिल है मुश्किल’ और ‘खूबसूरत’ जैसी हिंदी फिल्मों लिस्ट में है। बता दें कि फवाद खान एक बार फिर बॉलीवुड में कमबैक करने जा रहे हैं। 8 साल बाद उन्हें किसी हिंदी फिल्म में कास्ट किया गया है।
भारत में बैन हैं पाकिस्तानी कलाकार
फवाद खान की पाकिस्तानी फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ एक दशक बाद भारत में 2 अक्टूबर को रिलीज होने वाली थी। लेकिन भारत सरकार ने इसे रिलीज की अनुमति नहीं दी। बता दें कि 2016 में उरी हमले के बाद भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगा दिया गया था। इस वजह से कोई भी पाकिस्तानी एक्टर हिंदी फिल्मों में काम नहीं कर सकता था।फवाद जिन्होंने करण जौहर के साथ बेहतरीन फिल्में दी हैं, करीब 8 साल से भारतीय सिनेमा से दूर रहे। लेकिन अब अबीर गुलाल की अनाउसमेंट के बाद वह एक बार फिर बॉलीवुड में कमबैक करेंगे।
Fawad Khan returns to Bollywood after 8 years
वर्कफ्रंट की अगर बात करें तो वाणी कपूर भी बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुकी है। वाणी की 2024 में आने वाली फिल्मों के लिस्ट में अजय देवगन के साथ रेड-2 है।