AB News

Fatehpur Accident : फतेहपुर में बच्चों से भरे ई-रिक्शा और तेज रफ्तार मिनी ट्रक में जोरदार भिड़ंत, मौके पर ड्राइवर और बच्ची की मौत

Fatehpur Accident

फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में गुरुवार यानि 26 दिसंबर को एक तेज रफ्तार मिनी ट्रक और स्कूली बच्चों से भरे ई- रिक्शा में जोरदार भिड़ंत हो गयी है। टक्कर इतना जोरदार था कि बच्चो से भरा ई-रिक्शा उछलकर सड़क पर पलट गया। हादसे में एक बच्ची सहित चालक की मौके पर मौत हो गई।

वहीं चार बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से गाड़ी छोड़कर भाग गया। सभी घायल बच्चो को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया। वहीं शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के रजीपुर गांव निवासी सुनील कुमार ई-रिक्शा लेकर घर से निकला।

गुरुवार सुबह आठ बजे बाराती नगर से छात्र कार्तिकेय गौतम, वैभवी, दैविक गौतम, अदिति, रुद्राश और श्रष्टि को लेकर स्कूल के लिए निकला था। तभी फरीदपुर मोड़ के पास कानपुर बांदा-मार्ग पर तेज रफ्तार मिनी ट्रक (डीसीएम) ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद ई रिक्शा डीसीएम में फंसकर कई मीटर तक घसीटते हुए चला गया। फ़िलहाल पुलिस मामले की मामले की जांच में जुटी है। इसके साथ ही फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।

read more – Chhattisgarh news : प्रदेश भर के पटवारियों ने किया ऑनलाइन कार्यों का बहिष्कार, कामकाज ठप

 

Exit mobile version