Farmers Protest
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के बीच तनाव के बाद, आज किसान चंडीगढ़ में पक्का मोर्चा लगाने के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ कूच कर रहे हैं। तो वहीं मुख्यमंत्री मान ने चेतावनी दी है कि पंजाब को ‘धरना स्टेट’ नहीं बनने दिया जाएगा और मोर्चे में शामिल होने वाले किसानों को हिरासत में लिया जाएगा। चंडीगढ़ पुलिस ने पंजाब से लगते 18 प्रवेश बिंदुओं को सील कर दिया है, जहां 1200 से अधिक जवान तैनात किए गए हैं।
खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक किसान ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ चंडीगढ़ कूच करेंगे और जहां भी सरकार उन्हें रोकेगी, वहीं धरने पर बैठ जाएंगे। पुलिस ने सोमवार देर रात से ही किसान नेताओं की धरपकड़ शुरू कर दी है, जिसमें कई नेताओं को हिरासत में लेकर नजरबंद कर दिया गया है। इस कार्रवाई के बाद कई किसान नेता अज्ञात स्थानों पर चले गए हैं।
Farmers Protest
गौरतलब है कि किसान छह फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य लागू करने, कर्ज माफी के लिए नई योजना लाने, गन्ना किसानों को ब्याज समेत बकाया राशि देने, आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों के परिवारों को मुआवजा देने, सरहिंद फीडर नहर पर लगी मोटरों के बिल माफ करने और सरकार और किसानों के बीच समन्वय के लिए सब-कमेटी बनाने समेत कुल 18 मांगों के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं।
तो वहीं मुख्यमंत्री मान ने कहा है कि पंजाब को ‘धरना स्टेट’ बना रखा है, जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और सरकार की नरमी को कमजोरी न समझा जाए; सख्त कार्रवाई की जाएगी।
read more – Jammu Kashmir Terror : पुलिस चौकी पर आतंकियों की कायराना हरकत, सुरक्षाबलों ने दिया मुंहतोड़ जवाब