Faridkot Accident
फरीदकोट। पंजाब के फरीदकोट में मंगलवार सुबह एक भीषण हादसा हुआ, जिसमें न्यू दीप कंपनी की बस ट्रक से टकरा कर सेम नाले में गिर गई। हादसे में एक महिला सहित 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 40 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
घायलों को फरीदकोट के गुरू गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया है। प्रशासन और समाजसेवी संगठन मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुटे हैं। जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इलाज में कोई रुकावट नहीं आने दी जाएगी और घटना की जांच की जाएगी।