Famous ghazal singer Pankaj Udhas passes away नई दिल्ली. मशहूर गजल गायक पंकज उधास का आज सोमवार को निधन हो गया है, उनके निधन की सूचना उनकी बेटी नायाब ने सोशल मीडिया पर दी है, गजल गायक पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे, 72 साल की उम्र में पंकज उधास ने अंतिम सांस ली है.

Famous ghazal singer Pankaj Udhas passes away
पंकज उधास की मौत आज सुबह 11 बजे मुंबई में हुई. पिछले कुछ समय से वे मुंबई के ब्रीच क्रैंडी अस्पताल में भर्ती थे. इसी अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली. जानकारी के मुताबिक पंकज उधास को कुछ महीने पहले कैंसर डिटेक्ट हुआ था और वो पिछले कुछ महीने से किसी से मिल नहीं रहे थे. उनका अंतिम संस्कार कल मुंबई में किया जाएगा.
Famous ghazal singer Pankaj Udhas passes away
पंकज उधास का जन्म 17 मई 1951 को गुजरात के जेतपुर में हुआ था, वो अपने तीनों भाइयों में सबसे छोटे थे, उनका परिवार राजकोट के पास चरखाड़ी नाम के एक कस्बे का रहने वाला था, उनके दादा जमींदार थे और भावनगर राज्य के दीवान भी थे, उनके पिता केशुभाई उधास सरकारी कर्मचारी थे, वहीं उनकी मां जीतूबेन उधास को गानों का बहुत शौक था, यही वजह थी पंकज उधास समेत उनके दोनों भाइयों का रुझान संगीत की तरफ हमेशा से रहा.