spot_img
Sunday, October 19, 2025

Big Accident : भीषण सड़क हादसा…! खाई में गिरी पिकअप…! अस्तंबा देवी यात्रा से लौट रहे 8 श्रद्धालुओं की मौत

नंदुरबार/महाराष्ट्र, 18 अक्टूबर। Big Accident : महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले से शनिवार देर रात एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया, जिसने पूरे...

Latest Posts

Fake website of Pandit Ravi Shankar University: ठगों ने अपनाया लुटने का नया तरीका, प.रविवि की बनाई फर्जी वेबसाइट, आवेदन से लेकर फीस भुगतान की डिटेल

Fake website of Pandit Ravi Shankar University

 रायपुर। छत्तीसगढ़ की पं रविशंकर यूनिवर्सिटी की ठगों ने एक नकली वेबसाइट तैयार कि है। जो कि पूरी तरह यूनिर्वसिटी की असली वेबसाइट की तरह ही है। इस फर्जी वेबसाइट में छात्रों द्वारा भुगतान यूनिवर्सिटी के अकाउंट में ना जाकर ठगों के खाते में जाता  है। आइए जाने कैसें करे इस फर्जी वेबसाइट की पहचान-

Railway news: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, MP-CG ट्रेन यात्रियों के लिए खुशखबरी, 14 स्पेशल ट्रेनें 1 जनवरी से नियमित चलेगी, नही देना पड़ेगा एक्स्ट्रा किराया

जानकारी के मुताबिक, जालसाजों ने अब लुटने के लिए छात्रों को टारगेट बनाया है। ठगों ने पं रविशंकर यूनिर्वसिटी की एक फर्जी वेबसाइट जनरेट की है। जिसमें यूनिर्वसिटी की ओरिजलन वेबसाइट में (.) और फेक वेबसाइट में (-) का अंतर है। पं. रविवि की वेबसाइट https://www.prsu.ac.in/ है जबकि फर्जी वेबसाइट https://www.prsu-ac.in/ है।

Fake website of Pandit Ravi Shankar University

फर्जी वेबसाइट को हूबहू ओरिजनल की तरह बनाया गया

ठगों ने पं रविवि की फर्जी वेबसइट को ओरिजनल वेबसाइट की तरह ही डिजाइन किया है। इस वेबसाइट में पाठ्यक्रमों की जानकारी, सिलेबस सहित कई जानकारी को शामिल किया गया है। इसके अलावा वेबसाइट में आवेदन करने का भी विकल्प है। जिसमें छात्रों आवेदन करने के बाद फीस भुगतान करने का भी ऑप्शन दिया है।

फर्जी वेबसाइट को कैेसे पहचानें

वही फर्जी वेब साइट में केवल (.) और (-) का ही अंतर है। पं रविवि की वेबसाइट https://www.prsu.ac.in/ है जबकि फर्जी वेबसाइट https://www.prsu-ac.in/ है। जिसके कारण छात्रो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Fake website of Pandit Ravi Shankar University

बता दें कि वही पं. रविवि के अधिकारिक वेबसाइट पर इससे संबंधित सुचना चस्पा की है। वहीं साइबर सेल ने रविवि से मिलते-जुलते फर्जी वेबसाइट को ब्लॉक कर दिया है लेकिन किसने यह वेबसाइट बनाई है, इसकी जांच नहीं की गई है।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.