AB News

Fake notes of 3.80 crore seized: छत्तीसगढ़ में साड़ियों के बीच छिपाकर ला रहे 3.80 करोड़ के नकली नोट जब्त

Fake notes worth Rs 3.80 crore seized

रायपुर। छत्तीसगढ़ में महासमुंद जिले के सरायपाली थाना पुलिस ने गुरुवार को 3.80 करोड़ रुपए के नकली नोट पकड़ लिए। इन नोटों को आरोपी साड़ियों के अंदर छिपाकर ला रहे थे। आरोपियों का पिकअप वाहन भी जब्त कर लिया गया है। पुलिस इसे इंटरनेशनल नेटवर्क से जोड़कर देख रही है।

SP राजेश कुकरेजा के मुताबिक, 760 पैकेट से 76 हजार रुपए के 500-500 के नकली नोट बरामद हुए हैं। इन्हें 4 बोरियों में भरकर सारंगढ़ से रायपुर लाया जा रहा था। इस मामले में पिकअप चालक सरायपाली निवासी अरुण सिदार (18) को गिरफ्तार किया गया है।

Fake notes worth Rs 3.80 crore seized

एक दिन पहले मिली थी टिप

नकली नोटों को ले जाने की सूचना पुलिस को एक दिन पहले मिली थी। इसके बाद पुलिस ने रास्तों पर नाकाबंदी की थी। योजना के तहत तैयार पुलिस को सरायपाली के अग्रसेन चौक के पास सुबह एक पिकअप आती दिखाई दी। पुलिस ने उसे रोका और तलाशी ली तो अंदर साड़ियों के बीच छिपाए गए नकली नोट बरामद हो गए।

रास्त में रोककर लोड कराया

पुलिस की पूछताछ में आरोपी अरुण सिदार ने बताया कि, वह साड़ियों की डिलीवरी देने रायपुर जा रहा था। रास्ते में अमेठी गांव के पास एक व्यक्ति ने उसे रोका और 4 बोरियां रायपुर छोड़ने की बात कही। इसके बाद उसने बोरियों को लोड पिकअप में लोड कर लिया था।

Fake notes worth Rs 3.80 crore seized

अंतरराष्ट्रीय गिरोह का हाथ होने की आशंका

एसपी राजेश कुकरेजा ने बताया कि नकली नोट, पिकअप और आरोपी के मोबाइल को जब्त किए गए हैं। इसमें अन्य राज्यों के साथ इंटरनेशनल गिरोह से भी तार जुड़े होने की बात सामने आ सकती है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को भी सूचना दी गई है और उनसे जांच में शामिल होने के लिए कहा गया है।

Exit mobile version