FACTORY CLOSED
रायपुर। छत्तीसगढ़ में बिजली दरों में 25 प्रतिशत बढ़ोतरी के विरोध में उद्योगपतियों ने मोर्चा खोला दिया है। उद्योपतियों का कहना है कि महंगी बिजली के कारण उद्योगों के सामने बहुत बड़ा संकट पैदा हो गया है। जिसके चलते 29 जुलाई की रात से सभी फैक्ट्रियां बिजली दर में बढ़ोतरी के विरोध में बंद कर दी जाएंगी।
सोमवार रात से बंद होने वाली फैक्ट्रियों में मिनी स्टील प्लांट व फेरो एलाय फैक्ट्रियां समेत करीब 200 फैक्ट्रियां शामिल है। इसके लिए सभी उद्योगपति सोमवार को इस मामले में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से भी मुलाकात करेंगे। छत्तीसगढ़ स्पंज आयरन एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल नचरानी ने बताया कि बिजली दर में बढ़ोतरी उनके लिए एक बड़ी समस्या बन गई है।
read more – MAHARASHTRA CYLINDER BLAST : मुंबई की श्रीराम सोसाइटी में सिलेंडर ब्लास्ट के कारण हुआ हादसा, भीषण आग में 2 लोग झुलसे, अस्पताल में इलाज जारी
FACTORY CLOSED
इससे उद्योगों की उत्पादन लागत काफी बढ़ गई है। जिसके कारण अब हर उद्योग को 25 लाख से लेकर 2.5 करोड़ तक का अतिरिक्त खर्च करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि बिजली की महंगी दर से निजात दिलाने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (सीएसपीडीसीएल) को पत्र भी लिखा गया है और उसे बिजली की महंगी दर के कारण होने वाली परेशानी से अवगत भी कराया गया है।
वही उद्योगपतियों का कहना है कि बीते 15 दिनों से उनको परेशानी झेलनी पड़ रही है। इस संबंध में अधिकारियों के साथ ही मंत्रियों से भी मुलाकात की जा चुकी है। लेकिन इसके बाद भी अभी तक केवल आश्वासन ही मिला है। वही फैक्ट्रियों के बंद होने से सरकार को भी राजस्व का काफी नुकसान होगा।
वर्तमान में स्टील उद्योग बाजार की मंदी से जूझ रहे हैं और महंगी बिजली की दरों ने हालत और भी खराब कर दी है। आप को बता दे कि ओडिशा के बाद देश में छत्तीसगढ़ दूसरा सबसे बड़ा इस्पात उत्पादक राज्य है।