spot_img
Monday, October 13, 2025

Bharatmala Project Scam : भारतमाला प्रोजेक्ट घोटाले में बड़ा खुलासा…! EOW की विशेष कोर्ट में 7600 पन्नों का चालान पेश…यहां देखें Video

रायपुर, 13 अक्टूबर। Bharatmala Project Scam : छत्तीसगढ़ में भारतमाला प्रोजेक्ट घोटाले से जुड़ी बड़ी कार्रवाई सामने आई है। आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW)...

Latest Posts

Explosion on Highway : 200 गैस सिलेंडरों में धमाके का Live CCTV…! जयपुर-अजमेर हाइवे पर खौफनाक मंजर…यहां देखें Video

जयपुर, 08 अक्टूबर। Explosion on Highway : जयपुर-अजमेर हाईवे पर मंगलवार रात सांवरदा (दूदू) इलाके में दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जब LPG सिलेंडरों से भरे ट्रक में जोरदार टक्कर के बाद भीषण आग लग गई। टक्कर के कुछ ही सेकंड बाद ट्रक आग के गोले में तब्दील हो गया और सिलेंडरों में धमाके पर धमाके होने लगे, जिससे पूरा इलाका दहशत में आ गया।

यह भयावह दृश्य पूरी तरह CCTV कैमरे में कैद हो गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि ट्रक में आग लगने के बाद लगातार विस्फोट होते रहे और कैसे लोग जान बचाकर इधर-उधर भागते नजर आए।

कैसे हुआ हादसा?

हादसा उस समय हुआ जब सिलेंडरों से भरा ट्रक सड़क किनारे अवैध कट से मुड़ने की कोशिश कर रहा था। उसी समय पीछे से आ रहा एक तेज रफ्तार ट्रेलर ट्रक से जोरदार टकरा गया। टक्कर के साथ ही भीषण धमाका हुआ और ट्रक आग की लपटों में घिर गया। इसके बाद 330 सिलेंडरों में से करीब 200 सिलेंडर फट गए, जिनकी आवाज़ें 10 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी गईं।

3 घंटे तक जलते रहे सिलेंडर, दहशत में डूबा इलाका

आग लगने के बाद शुरू हुआ तीन घंटे तक चलने वाला धमाकों का तांडव। सिलेंडर के धमाके इतने ज़ोरदार थे कि उनके टुकड़े और सिलेंडर खुद खेतों और होटलों तक उड़कर पहुंच गए। आसपास के होटलों में अफरा-तफरी मच गई, लोग भागते दिखे, कुछ ने छतों से कूदकर जान बचाई। CCTV फुटेज में देखा जा सकता है कि कैसे पूरी सड़क लाल लपटों से जगमगा उठी और आसपास के वाहन जलकर खाक हो गए।

एक व्यक्ति जिंदा जला

इस हादसे में एक व्यक्ति जिंदा जल गया, जिसका सिर्फ कंकाल ही बरामद हुआ है। कई लोग झुलस गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, लेकिन तब तक 5 वाहन पूरी तरह जलकर राख हो चुके थे।

10 महीने में दूसरी बड़ी आग

यह घटना ठीक 10 महीने बाद उसी हाईवे पर हुई है, जहां भांकरोटा अग्निकांड में 20 लोगों की मौत हुई थी। बीती रात भी वैसी ही भयावह तस्वीरें सामने आईं, हालांकि इस बार गनीमत रही कि ज्यादा जनहानि नहीं हुई।

प्रशासन और दमकल विभाग की कार्रवाई

घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग, पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया, लेकिन तब तक ट्रक समेत कई वाहन जल चुके थे। घायलों को तुरंत पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया। फॉरेंसिक टीम भी जांच में जुट गई है।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.