Explosion in Pakistan Railway Station
पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा रेलवे स्टेशन में आज शनिवार को बड़ा धमाका हो गया है। सूत्रों के मुताबिक इस धमाके में 21 लोगों की मौत हो गई है तो वहीं 50 लोगों के घायल होने की खबर है। कुछ लोग कह रहे हैं कि क्वेटा रेलवे स्टेशन पर बैक-टू-बैक दो धमाके हुए।
Explosion in Pakistan Railway Station
इससे रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मच गया। हर तरफ चीख-पुकार मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे। वहीं मौके पर बम निरोधक दस्ता और स्थानीय पुलिस की टीम पहुंच कर मामले की जांच कर रही है।
Explosion in Pakistan Railway Station
मिली जानकारी के मुताबिक इस हमले की जिम्मेदारी बलूच लिबरेशन आर्मी ने ली है। धमाके की जानकारी मिलते ही पुलिस और बचावकर्मी तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए। बड़ी संख्या में मौतों और घायलों को देखते हुए क्वेटा के अस्पताल में इमरजेंसी लागू कर दी गई है।
रेलवे अधिकारियों के हवाले से सामने आई खबर के मुताबिक सुबह 9 बजे जाफर एक्सप्रेस पेशावर के लिए रवाना होनी थी। जो इस धमाके की वजह से ट्रेन प्लेटफॉर्म पर नहीं पहुंची।