Explosion in firecracker factory of Bareilly
बरेली। उत्तरप्रदेश के बरेली जिले में एक मकान में चल रही पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ. धमाका इतना तेज थी कि 3 लोगों की मौत हो गई और 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. वही मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. पटाखा फैक्ट्री में धमाका से आसपास के कई मकान गिर गए. इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। पूरी घटना सिरौली थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक, सिरौली क्षेत्र के एक गांव के मकान में अवैध रूप से फटाखा फैक्ट्री चला रहे थे। वही आज इस फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ। जिसमें 3 लोगों का मौत हौ गई वही 5 लोगों घायल हो गए। धमाका इतना तेज था कि आस-पास लोग इकट्ठा हो गए। वही घायलों को ईलाज के लिए अस्पताल रेफर कर दिया गया हैं।
Explosion in firecracker factory of Bareilly
पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची
इस घटना के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल राहत एवं बटाव कार्य जारी है। मलबे दबे हुए लोगों की कोशिश की जा रही है। इस धमाके से आस-पास के 5 मकान टूटकर गिर गए।
फैक्ट्री के पास पटाखा बनाने का लाइसेंस खत्म
बताया जा रहा है कि मकान में अवैध रूप से पटाखे बनाने का काम चल रहा था. वही अधिकारी हादसे का कारण का पता लगाने में जुटे हुए हैं. पुलिस को जानकारी के अनुसार फैक्ट्री के पास पटाखा बनाने का लाइसेंस था लेकिन वह खत्म हो गया था।
Explosion in firecracker factory of Bareilly
इससे पहले भी हुई है घटना
बता दें कि इससे पहले भी कई पटाखा फैक्ट्री में दुर्घटनाएं हो चुकी है। पिछले सप्ताह हरियाणा के सोनीपत में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में भी।ण आग गल गई थी। जिसमें 32 लोगों की जलकर मौत हो गई थी वही 6 से ज्यादा लोग बुरी तरह झुलस गए थे।