EX MLA Agni Chandrakar Passed Away
रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के पूर्व कार्यकर्ता, दिग्गज नेता का निधन हो गया। रविवार दोपहर खबर आई कि महासमुंद के पूर्व विधायक और कांग्रेस के सीनियर नेता अग्नि चंद्राकर का निधन हो गया है। अग्नि चंद्राकर महासमुंद विधानसभा से 1993, 1998, 2008 में विधायक रह चुके हैं। उन्होंने 70 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। अग्नि चंद्राकर पिछली कांग्रेस की सरकार में बीज विकास निगम अध्यक्ष भी थे। चंद्राकर लंबे समय से बीमार थे, उन्हें रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
EX MLA Agni Chandrakar Passed Away
चंद्रा के निधन पर पूर्व सीएम बघेल ने दी श्रद्धांजलि
पूर्व विधायक अग्नि चंद्राकर के निधन पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें श्रद्धांजलि दी, उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा अपने वरिष्ठ कांग्रेस नेता, पूर्व विधायक अग्नि चंद्राकर जी के निधन का समाचार दुखद है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति एवं परिवारजनों को संबल दें।
सोमवार को अंतिम संस्कार
अग्नि चंद्राकर की पार्थिव देह रविवार को रायपुर से उनके गृह ग्राम लभरा कला पहुंच गई, जहां सोमवार को उनका अंतिम संस्कार होगा। उनके अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में कांग्रेस पार्टी के सीनियर नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहेंगे।