रायपुर, 13 अगस्त। Ex CM : भाजपा छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने अपने नए टीम का ऐलान करते हुए छत्तीसगढ़ भाजपा कार्यकारिणी की नई सूची जारी की है। लिस्ट ने कई नए चेहरों को बड़ी जिम्मेदारियां दी गई है जबकि भाजपा के सातों मोर्चा के अध्यक्ष भी बदल दिए गये है।
बागी नेता रवि भगत की छुट्टी
भाजपा आने संगठन से बागी नेता रवि भगत की छुट्टी कर दी है। उन्हें भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटा दिया गया है। उनकी जगह पर युवा नेता राहुल योगराज टिकरिया को युवा मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। दरअसल पिछले दिनों रवि भगत ने बागी रुख अपनाते हुए प्रदेश के वित्तमंत्री ओपी चौधरी पर डीएमएफ मद को लेकर वीडियो जारी किया था। इसके बाद उन्हें संगठन की तरफ से कारण बताओं नोटिस भी जारी किया गया था। संभवतः उन्हें इन्ही वजहों से इस बार कार्यकारिणी से दूर रखा गया।
Ex CM ने किया X पोस्ट
इन सबके बीच प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा संगठन के नए सूची और रवि भगत को हटाए जाने को लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है, “रवि भगत को कीमत चुकानी पड़ी! छत्तीसगढ़ भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष श्री रवि भगत ने “अडानी संचार विभाग” के प्रवक्ता (वर्तमान मंत्री) से DMF और CSR में भ्रष्टाचार को लेकर कुछ सवाल खड़े किए थे। न जवाब दिया गया, न जाँच हुई और न कार्रवाई हुई। उल्टा उनको पहले नोटिस दिया गया और अब भाजयुमो छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष के पद से भी हटा दिया गया।”
रवि भगत को कीमत चुकानी पड़ी!
छत्तीसगढ़ भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष श्री रवि भगत ने “अडानी संचार विभाग” के प्रवक्ता (वर्तमान मंत्री) से DMF और CSR में भ्रष्टाचार को लेकर कुछ सवाल खड़े किए थे.