रायपुर, 12 अगस्त। Ex CM : छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका की सुनवाई में आज महत्वपूर्ण developments सामने आए हैं:
हाईकोर्ट में सुनवाई की स्थिति
5 अगस्त 2025 को बिलासपुर स्थित छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में जस्टिस अरविंद वर्मा की अदालत में सुनवाई हुई, जिसमें चैतन्य बघेल ने अपनी गिरफ्तारी को अवैध बताकर चुनौती दी थी। और प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा, जिसके चलते उच्च न्यायालय ने अगली सुनवाई दो सप्ताह के लिए टाल दी है। अब अगले चरण में 26 अगस्त तक ED को जवाब दाखिल करना होगा।
चैतन्य को 18 जुलाई को ED ने गिरफ्तार किया था। प्रारंभिक 14 दिनों की जांच रिमांड अवधि समाप्त होने पर, न्यायालय ने 18 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में बंद रखने का आदेश जारी किया है।