AB News

Euthanasia : भाजपा नेता ने मांगी थी इच्छामृत्यु…! मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने की मुलाकात…बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफ़र

Euthanasia: BJP leader had asked for euthanasia...! Minister Laxmi Rajwade met him...referred to Raipur for better treatment

Euthanasia

रायपुर, 28 अगस्त। Euthanasia : छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के भाजपा नेता विशंभर यादव की बिगड़ती हालत को लेकर सरकार गंभीर नजर आ रही है। राज्य मंत्री रामविचार लक्ष्मी राजवाड़े ने बीती रात विशंभर यादव से मुलाकात की और उन्हें बेहतर इलाज के लिए रायपुर भेजा गया है।

मंत्री राजवाड़े ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी साझा करते हुए लिखा कि “भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता एवं सूरजपुर जिले के पूर्व पदाधिकारी विशंभर यादव, वर्ष 2022 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में शामिल होने रायपुर जाते समय सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। तब से वे रीढ़ की हड्डी में लगी चोट के कारण लगातार पीड़ा झेल रहे हैं।”

इच्छामृत्यु की मांग से हड़कंप

हाल ही में विशंभर यादव ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर इच्छामृत्यु की मांग की थी। उन्होंने पत्र में लिखा कि आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण वे इलाज नहीं करवा पा रहे हैं और अब जीना नहीं चाहते।

मंत्री का आश्वासन

बता दें कि आज प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मरावी खुद सूरजपुर पहुंचे और विशंभर यादव से मुलाकात की। इसके बाद एंबुलेंस की व्यवस्था कर उन्हें बेहतर उपचार के लिए रायपुर रेफर किया गया। रायपुर में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की देखरेख में एक अच्छे अस्पताल में उनका इलाज कराया जाएगा। मंत्री राजवाड़े ने कहा कि “सरकार उनके इलाज को लेकर पूरी तरह गंभीर है और यह सुनिश्चित करेगी कि उन्हें सर्वोत्तम उपचार मिले।”

 

Exit mobile version