Encounter in Kathua
कठुआ। जम्मू-कश्मीर में बीते 72 घंटे में चौथी बार आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई है। कठुआ जिले के बानी इलाके में रविवार (15 सितंबर) की दोपहर कठुआ के नुकनाली नाला में गोलीबारी हो रही है। मिली जानकारी के अनुसार आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस और सुरक्षा बलों द्वारा कठुआ के बानी इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया गया।
इस दौरान संपर्क स्थापित हो जाने के बाद दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग हुई है। वही इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। हाल के दिनों में जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच कई मुठभेड़ें हुई हैं, जिनमें कई आतंकवादी और उनके कमांडर मारे गए हैं।
Encounter in Kathua
वहीं सुरक्षा बलों के जवान भी हताहत होने की खबर है। सेना और पुलिस जब इलाके में जॉइंट ऑपरेशन चला रही थी। तभी आतंकियों ने टीम पर गोलीबारी की। इलाके में 2-3 आतंकियों के छिपे होने की आशंका जताई गई है। इससे पहले आज सुबह पुंछ में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई।
मेंढर के गुरसाई टॉप के पास पठानतीर इलाके में 2-3 आतंकी छिपकर सेना पर फायरिंग कर रहे हैं। यहां भी ऑपरेशन जारी है। सेना ने बताया कि एनकाउंटर वाली जगह पर और जवानों को भी भेजा जा रहा है। जम्मू-कश्मीर में बीते 3 दिन में 6वां एनकाउंटर है। अबतक 5 आतंकी मारे जा चुके हैं और 2 जवान शहीद हुए हैं।