Encounter between security forces and terrorists in Jammu and Kashmir
कश्मीर। जम्मू- कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों और आंतकियों के बीच मुठभेड़ में एक पुलिस अधिकारी सहित 4 जवान घायल हो गए। बताया जा रहा हैं कि कुलगाम में आंतकवादियों के छिपे होने की सूचना मिलने पर पर सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन चलाया था।
जानकारी के मुताबिक, दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में तड़के सुबह सुरक्षाबलों और आंतकी के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में सेना के 4 जवानों के साथ 1 पुलिस अधिकारी भी घायल हो गए। इसकी जानकारी सेना के अधिकारियों ने शनिवार को दी।
मुठभेड़ में 4 जवान और 1 पुलिस अधिकारी घायल
सेना के अधिकारियों के अनुसार, छिपे हुए आतंकियों ने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें 4 जवान और 1 पुलिस अधीक्षक घायल हो गए। सभी घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत अब सामान्य बताई जा रही हैं। अधिकारियों ने आगे बताया कि मुठभेड़ के बाद इलाके की घेराबंदी बढ़ा दि गई हैं और वहां अतिरिक्त सैनिकों को तैनात किया गया हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुलगाम के आदिगाम देवसर इलाके में दो आंतकी के छिपे हुए हैं, इससे पहले जम्मू- काश्मीर पुलिस ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि-‘ कुलगाम में सेना और आंतकी के बीच मुठभेड़ जारी हैं, किसी को कोई नुकसान नही हुआ हैं आगे की जानकारी बाद में साझा की जाएगी।’