
Embarrassing Relationships : छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहाँ अमीर बनने के लिए भाई भाभी ने 7 साल की बच्ची की बलि चढ़ा दी। पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, कोसाबाड़ी गांव में बच्ची अपनी मां के पास सो रही थी। तभी आरोपी उसे बिस्तर से किडनैप कर श्मशान घाट ले गए और तांत्रिक क्रिया के बाद मासूम को चाकू से काटकर मार डाला। वहीं लाश को 100 मीटर दूर ले जाकर खेत में गाड़ दिया ।
Haridwar Mansa Devi Temple: हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 की मौत, मंदिर से 25 सीढ़ी पहले हादसा, 29 घायल
Embarrassing Relationships: मुंगेली पुलिस ने श्मशान घाट के पास खेत में बच्ची की खोपड़ी और हड्डियां मिलने के बाद मामले की जांच की और आरोपियों का नार्को टेस्ट कराया गया। जिसमें आरोपियों ने कबूल किया कि तंत्र क्रिया से अमीर बनने के लिए ‘झरन पूजा’ कराकर बच्ची की हत्या की।

Embarrassing Relationships: दरअसल, 11 अप्रैल 2025 की रात मुंगेली जिले के कोसाबाड़ी गांव में 7 साल की महेश्वरी उर्फ लाली अपनी मां पुष्पा के साथ बिस्तर पर सो रही थी, लेकिन आधी रात करीब 2 बजे जब उसकी मां की नींद खुली, तो बिस्तर पर उसकी नन्हीं सी बच्ची गायब थी। इस दौरान मां हड़बड़ा गई। रात में ही आसपास और गांव में पतासाजी की गई, लेकिन वह कहीं नहीं मिली। परेशान मां अगली सुबह यानी 12 अप्रैल को लोरमी थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
https://www.instagram.com/reel/DMpI5_DtXRB/?utm_source=ig_web_copy_link