ELVISH YADAV NEWS
नोएडा। नोएडा पुलिस ने मंगलवार देर रात यूट्यूबर एल्विश यादव केस में पुलिस उनसे जुड़े लोगो से पूछताछ कर रही है। दावा है कि थाना सेक्टर-20 परिसर समेत अन्य ठिकानों पर भी पुलिस की टीमें पूछताछ कर रही है। मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव की गिरफ्तारी के बाद पुलिस जांच तेज हो गयी। एल्विश यादव के करीबियों को जिस तरह से पुलिस पूछताछ के लिए बुला रही है, उसे देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि एल्विश यादव के जेल से छूटने में काफी मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है।
READ MORE – CG WEATHER UPDATE : मौसम ने बदला मिजाज, 24 घंटे में 7 डिग्री गिरा तापमान
नोएडा पुलिस अब एल्विश यादव के सोशल मीडिया प्लेटफ्रॉम फेसबुक, इंस्टाग्राम , एक्स, यूट्यूब की छानबीन कर रही है। सोशल मीडिया पर एल्विश के खिलाफ मिलने वाले साक्ष्यों का पुलिस संकलन करेगी और उसे केस डायरी में शामिल कर न्यायालय में सबूत बनाकर मजबूती अपने पक्ष में रखेगी। एल्विश की कॉल डिटेल रिकॉर्ड और सोशल मीडिया की प्लेट फ्रॉम से सिंगर फाजिलपुरिया समेत कई अन्य की मुश्किलें बढ़ाने वाली है।
ELVISH YADAV NEWS
मंगलवार की देर रात लगभग 10 बजे के करीब सिंगर फाजिलपुरिया को पूछताछ के लिए बुलाने की बात सामने आई। नोएडा पुलिस के अनुसार मामले से जुड़े एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए बुलाया गया है, पर वो फाजिलपुरिया नहीं था। फाजिलपुरिया कौन है और उसका इस केस में क्या भूमिका है यह चर्चा का विषय है। पुलिस सूत्रों की माने तो आने वाले समय में नोएडा पुलिस एल्विश यादव से संबंधित कई अन्य लोगों को पूछताछ के लिए बुला सकती है इसके साथ ही कई अन्य गिरफ्तारियां भी हो सकती है।
फिलहाल नोएडा पुलिस एल्विश यादव से जुड़े लोगों को बुलाने और उनके बयान को रिकॉर्ड करने का काम कर रही है। इस मामले में एल्विश यादव से जुड़े हुए किसी भी अन्य की गिरफ्तारी नहीं हुई है।