spot_img
Wednesday, October 15, 2025

Parole Extended : कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि बढ़ाई गई…! मां की तबियत खराब होने पर मिली सात दिन की राहत

रायपुर, 15 अक्टूबर।Parole Extended : चर्चित कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि चार दिन से बढ़ाकर अब सात दिन कर दी गई है। अनवर ढेबर...

Latest Posts

ELON MUSK X BANNED ACCOUNTS : एलन मस्क ने भारत में 1.8 लाख से अधिक अकाउंट्स पर लगाया बैन

ELON MUSK X BANNED ACCOUNTS

एलन मस्क द्वारा संचालित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स ने भारत में पॉलिसी उल्लंघन को लेकर 184,241 अकाउंट्स पर बैन लगा दिए हैं। यह आंकड़ा 26 मार्च से 25 अप्रैल, 2024 के बीच का है। इनमें से अधिकांश अकाउंट बाल यौन शोषण और अश्लीलता को बढ़ावा देने से जुड़े थे।

READ MORE – RAIPUR CRIME NEWS : राजधानी रायपुर के खम्हारडीह बदमाशों ने दिया हिंसक घटना को अंजाम, पिता-पुत्र समेत 4 लोग घायल

माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने देश में आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए 1,303 अकाउंट्स को भी हटा दिया। कुल मिलाकर एक्स ने इस अवधि में 185,544 अकाउंट्स पर बैन लगा दिया है।

एक्स ने नए आईटी नियम, 2021 के कंप्लायंस में अपनी मंथली रिपोर्ट में कहा, “उसे अपने ग्रीवेंस रिड्रेसल मैकेनिज्म के माध्यम से एक ही समय सीमा में भारत में यूजर्स से 18,562 शिकायतें प्राप्त हुईं” इसके अलावा, कंपनी ने 118 शिकायतों पर कार्रवाई की जो अकाउंट सस्पेंशन के खिलाफ अपील कर रही थीं।

ELON MUSK X BANNED ACCOUNTS

कंपनी ने कहा, स्थिति की बारीकियों की समीक्षा करने के बाद हमने इनमें से चार अकाउंट्स के निलंबन को पलट दिया। शेष रिपोर्ट किए गए अकाउंट निलंबित रहेंगे। हमें इस रिपोर्टिंग अवधि के दौरान अकाउंट्स के बारे में सामान्य सवालों से संबंधित 105 अनुरोध मिले।

बता दें कि भारत से अधिकांश शिकायतें प्रतिबंध उल्लंघन (7,555), इसके बाद घृणित आचरण (3,353), संवेदनशील वयस्क सामग्री (3,335) और दुर्व्यवहार और उत्पीड़न (2,402) के बारे में थीं।

भारत से अधिकांश शिकायतें प्रतिबंध उल्लंघन इसके बाद घृणित आचरण, संवेदनशील वयस्क सामग्राी और दुर्व्यवहार या उत्पीड़न के बारे में थीं। अगर आप भी एक्स इस्तेमाल करते हैं तो आपको भी इन बातों का खास ध्यान रखना होगा।

READ MORE – MOTHER’S DAY : मातृ दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुखिया विष्णुदेव साय ने अपनी मां के साथ का खुशनुमा पल के वीडियो किया शेयर, प्रदेश की सभी माताओं को दी बधाई

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.