spot_img
Sunday, October 19, 2025

Bihar Assembly Elections : NDA को लगा झटका…! चिराग पासवान की पार्टी की उम्मीदवार का नामांकन रद्द

छपरा/बिहार, 18 अक्टूबर। Bihar Assembly Elections : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए गठबंधन को बड़ा राजनीतिक झटका लगा है। छपरा जिले की मढ़ौरा...

Latest Posts

Elon Musk : X (पहले ट्विवटर) के मालिक ने किया ऐलान, नए यूज़र को देना होगा शुल्क, पैसा वसूलने का नया तरीका

Elon Musk

एलन मस्क द्वारा ट्विटर को खरीदने के बाद प्लैटफॉर्म पर कई बड़े बदलाव किये गए हैं। मस्क ने सबसे पहले इसका नाम बदलकर X कर दिया, साथ ही UI और ब्लू टिक को लेकर भी कई चेंज देखने को मिला। अब मस्क ने फिर X को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है।

खबरों के अनुसार ​​एक्स जल्द अपने नए यूज़र्स से पैसे लेना शुरू करेगा। एलन मस्क के मुताबिक एक्स से जुड़ने वाले नए यूज़र्स को ट्वीट को लाइक करने, पोस्ट करने, रिप्लाई करने और यहां तक ​​कि बुकमार्क करने के लिए ‘छोटा’ शुल्क देना होगा। बता दें कि शुरू से अब तक X प्लेटफॉर्म मुफ़्त होता है।

read more – CG ENTRANCE EXAMS DATE : PET, BED सहित 12 परीक्षाओं की तिथि में बदलाव, व्यापम ने जारी किया नोटिफिकेशन, देखें शेड्यूल

खबरों से मिली जानकारी एके मुताबिक मस्क ने ये फैसला बॉट से होने वाली दिक्कतों को खत्म करने के लिए किया है। X की वेबसाइट पर बदलाव के बारे में पोस्ट करने वाले एक X अकाउंट यूज़र के जवाब में, मस्क ने कहा कि नए अकाउंट पर एक छोटा सा शुल्क वसूलना ‘बॉट्स के हमले’ को रोकने का एकमात्र तरीका है।

Elon Musk

कैप्चा जैसे टूल का जिक्र करते हुए मस्क ने कहा, ‘मौजूदा AI (और ट्रोल फॉर्म) ‘क्या आप एक बॉट हैं’ को आसानी से पास कर सकते हैं। वहीं दूसरे यूज़र्स को जवाब देते हुए मस्क ने बाद में कहा कि नए अकाउंट क्रिएट करने के तीन महीने बाद बिना शुल्क दिए पोस्ट किए जा सकेंगे। फिलहाल इस बारे में भी कोई डिटेल नहीं मिली है कि यह पॉलिसी कब से लागू होगी और नए यूज़र्स को कितना शुल्क देना होगा।

हाल ही में X कॉर्प ने 26 फरवरी से 25 मार्च के बीच भारत में रिकॉर्ड 2,12,627 X अकाउंट को प्रतिबद्ध किया था। जो ज्यादातर बाल यौन शोषण और गैर-सहमति नग्नता को बढ़ावा देने के लिए थे। माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने देश में अपने प्लेटफॉर्म पर आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए 1,235 खातों को भी हटा दिया है। X ने देश में 213,862 खातों पर प्रतिबंध लगाया है।

read more – INVESTIGATION TEAM ED : ED को बुजुर्ग व्यवसायी से रात भर पूछताछ करना पड़ा महंगा, बॉम्बे हाई कोर्ट ने लगाई फटकार

 

 

 

 

 

 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.