Elephants fell into the Well : बलौदाबाजार के ग्राम हरदी में 4 हाथी कुएं में गिरे…! वन विभाग की टीम मौके पर…रेस्क्यू जारी यहां देखें Video

Elephants fell into a well
बलौदाबाजार, 04 नवंबर। Elephants fell into the Well : छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से एक बड़ी और चिंताजनक खबर सामने आई है। जिले के बार नवापारा वन क्षेत्र के ग्राम हरदी में चार हाथी एक साथ कुएं में गिर गए हैं, जिनमें एक हाथी का शावक भी शामिल है।
सुबह-सुबह घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया। लेकिन स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, पर्याप्त संसाधन न होने के कारण बचाव कार्य में काफी मुश्किलें आ रही हैं।
कुएं की गहराई और क्षेत्र के दुर्गम भूभाग के कारण जान-माल के नुकसान का खतरा बना हुआ है। वन विभाग ने आस-पास के ग्रामीणों को मौके से दूर रहने की अपील की है ताकि हाथियों को डर न लगे और रेस्क्यू कार्य में बाधा न पहुंचे।
सूत्रों से मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, ये हाथी संभवतः रात के समय खेतों में भोजन की तलाश में भटकते हुए गांव के समीप आ गए थे और कुएं में गिर पड़े। वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी अब मौके पर रवाना हो गए हैं। वहीं, बचाव कार्य के लिए भारी मशीनरी और क्रेन मंगवाने की तैयारी चल रही है।
स्थानीय प्रशासन ने घटना को गंभीर मानते हुए पूरे क्षेत्र में सुरक्षा घेरा बना दिया है। फिलहाल, रेस्क्यू टीम हाथियों को सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश में जुटी हुई है।