रायपुर. राजधानी में छोटे भाई को मौत के घाट उतारने का मामला सामने आया है, बड़े भाई ने अपने छोटे भाई को गोली मारकर हत्या कर डाली. रिंगरोड नंबर 3 स्थित सैफायर ग्रीन फेस 2 की घटना है, आरोपी बड़ा भाई पियूष झा ने अपने छोटे भाई को गोली मारकर हत्या करने के बाद अपनी मां को वीडियो कॉल करके छोटे भाई की हत्या की सूचना भी दी, और गन लेकर मौके से फरार हो गया है, पुलिस के आलाधिकारी मौके पर मौजूद है, मामलें की पड़ताल की जा रही है, विधानसभा थाना इलाके का पूरा मामला है.
VIDEO: बिना ड्राइवर 70 किमी तक दौड़ी मालगाड़ी, बड़ी दुर्घटना टली, इंजन चालू कर ड्राइवर उतरा था नीचे!