EKLAVYA ADARSH HOSTEL DEATH
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के एकलव्य आदिवासी आवासीय छात्रावास, लाटा में 9वीं के छात्र शिवम सिंह (14 वर्ष) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि हॉस्टल प्रशासन ने उसकी तबीयत खराब होने की जानकारी छुपाई और समय पर इलाज नहीं कराया।
खबरों से मिली जानकारी मुताबिक 10 मार्च को शिवम ने पिता से फोन पर बात की और होली की छुट्टी में घर आने की बात कही। लेकिन 11 मार्च को जब पिता हॉस्टल पहुंचे, तब पता चला कि शिवम पिछले तीन दिनों से बीमार था। उसे कमजोर हालत में सहारा देकर बाहर लाया गया, लेकिन वह कुछ भी बोल नहीं पा रहा था।
परिजनों के अनुसार, हॉस्टल में बच्चों को फोन तक इस्तेमाल नहीं करने दिया जाता था, और खाने-पीने की व्यवस्था भी बेहद खराब थी। शिवम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, फिर हायर सेंटर रेफर किया गया, लेकिन 13 मार्च को उसकी मौत हो गई। गौरेला पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। परिजन दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, ताकि किसी और बच्चे के साथ ऐसा न हो।
read more – Sunita Williams : सुनीता विलियम्स की घर वापसी पर फिर संकट! 9 महीने से अंतरिक्ष में फंसी, आखिर कब लौटेंगी?