ED Raids Former CM Bhupesh Baghel House
रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और AICC महासचिव भूपेश बघेल और बेटे चैतन्य के भिलाई स्थित घ्रर में आज तड़के सुबह ED की टीम ने दबिश दी, ED की 15 से अधिक सदस्यीय टीम ने कई घोटाले के चलते भूपेश बघेल उनके बेटे चैतन्य बघेल सहित कई करीबियों के ठिकानों पर छापे मारे हैं। शराब घोटाले मामले में ईडी की कार्रवाई तेज होती जा रही है, पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की गिरफ्तारी के बाद ईडी की कार्रवाई पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके बेटे चैतन्य बघेल तक पहुंच गई है।
ED की टीम भूपेश बघेल के भिलाई 3 निवास पहुंची, चार गाड़ियों में पहुंची टीम ने निवास के अंदर पूरे दिन दस्तावेज खंगाले। संवाददाता ने लोगों के हवाले से बताया कि अधिकारियों को इतना कैश मिला है कि बैंक से नोट गिनने की मशीन भी मंगानी पड़ी हैं। दूसरी ओर जानकारी लगते ही भूपेश बघेल के निवास के बाहर बड़ी संख्या में कांग्रेस विधायकों और कार्यकर्ताओं ने कार्रवाई का विरोध किया।
ED Raids Former CM Bhupesh Baghel House
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में ईडी ने कई अन्य घोटालों के चलते कई अधिकारियों और बड़े नामों को गिरफ्त में ले रखा है और अब पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ईडी के रडार पर आ गए हैं। ईडी ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल पर शिकंजा कसा है। भूपेश बघेल के निवास के अलावा ईडी की दबिश 15 अन्य ठिकानों पर भी देखने को मिली जो चैतन्य बघेल के करीबी माने जाते हैं।
दुर्ग जिले में ईडी की कार्रवाई पर कांग्रेस नेताओं के बैक टू बैक बयान और ट्वीट आए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यालय के द्वारा ट्वीट करके लिखा गया कि इस षड्यंत्र से कोई पंजाब में कांग्रेस को रोकने का प्रयास कर रहा है, तो यह गलतफहमी है। दूसरी ओर इस कार्रवाई पर कांग्रेस के राष्ट्रीय संचार प्रमुख ने भी निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि संसद में विपक्ष ने भाजपा को घेर रखा है, इसलिए हैडलाइन बदलने के लिए ED भाजपा का अंग बनकर काम कर रही है। कांग्रेस के पोस्ट पर पलटवार करते हुए डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि कई बड़े घटालों की जांच चल रही है। इसमें भूपेश बघेल के करीबियों की भूमिका दिखी है, यदि उन्होंने कुछ नहीं किया तो घबराने की जरूरत नहीं है।
ED Raids Former CM Bhupesh Baghel House
ईडी की दबिश की सूचना पर प्रदेश भर के कई क्षेत्रों से कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जनसैलाब उमड़ा पड़ा है। सभी ने मिलकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास के बाहर प्रदर्शन किया। वहीं विधानसभा में आज दिन भी की कार्यवाही का विपक्ष ने बहिष्कार किया और प्रश्नकाल को बाधित कर प्रदर्शन करते रहे। नेता प्रतिपक्ष के कक्ष में लौटकर सत्तापक्ष के विधायकों ने उन्हें मनाने का प्रयास किया। मगर कार्यवाही का बहिष्कार कर सभी विधायक भिलाई में कांग्रेस के प्रदर्शन में शामिल हुए।
कांग्रेस जहां इसे द्वेषपूर्ण कार्रवाई बता रही है इस पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस की 5 साल की सरकार में तरह-तरह के घोटाले हुए जिसकी जांच केंद्रीय एजेंसी कर रही है, ED से हमारा कोई लेना-देना नहीं है।