ED raids Flipkart and Amazon
नई दिल्ली। ईडी ने कथित फेमा उल्लंघन ने चलते फ्लिपकार्ट और अमेजन से जुड़े वेंडर्स पर आज गुरूवार को छापेमारी की। मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में दिल्ली, मुंबई सहित 24 जगहों पर ईडी की कार्रवाई हुई। इस मामले में अमेजन और फ्लिपकार्ट पहले भी जांच के दायरे में रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 7 नवंबर को ई-कॉमर्स कंपनियों फ्लिपकार्ट और अमेज़न से जुड़े वेंडर्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। यह कार्रवाई कथित विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA) के उल्लंघन के तहत की गई। जिसमें देश के प्रमुख शहरों—दिल्ली, हैदराबाद और बेंगलुरू सहित कई जगहों पर छापेमारी की गई।