AB News

ED Raids : रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में एक साथ कार्रवाई…यहां देखें VIDEO

Children Ashram: Negligence in food at Children's Ashram in Sukma district...! Superintendent in charge suspended

Children Ashram

रायपुर, 03 सितंबर। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में आज सुबह से ही प्रवर्तन निदेशालय (ED) की बड़ी कार्रवाई जारी है। रायपुर, दुर्ग, भिलाई, बिलासपुर और मुंगेली में ईडी की टीमें एक साथ सक्रिय हैं और विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं।

सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई मुख्य रूप से एग्रीकल्चर से जुड़े कारोबारियों के परिसरों पर की जा रही है। रायपुर के शंकर नगर क्षेत्र में विनय गर्ग नामक कारोबारी के निवास पर भी ईडी की टीम ने दबिश दी है। बताया जा रहा है कि ईडी की इस कार्रवाई में करीब 8 अधिकारी और सशस्त्र बलों के जवान शामिल हैं।

हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह रेड किस घोटाले या वित्तीय अनियमितता के सिलसिले में की जा रही है। अधिकारी इस विषय में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं कर रहे हैं।

राजधानी रायपुर में भी कई अन्य ठिकानों पर छापेमारी चल रही है और खबर लिखे जाने तक सभी जगहों पर कार्रवाई जारी है।

इस मामले से जुड़ी ज्यादा जानकारी का इंतजार है। ईडी की अगली प्रेस विज्ञप्ति या बयान के बाद ही पूरी तस्वीर साफ हो सकेगी।

Exit mobile version