spot_img
Wednesday, April 30, 2025

SRI VARAHALAKSHMI TEMPLE COLLAPSE : विशाखापट्टनम में श्री वराहालक्ष्मी नरसिम्हा मंदिर में हादसा, दीवार गिरने से 8 श्रद्धालुओं की मौत, चंदनोत्सव में मचा कोहराम

SRI VARAHALAKSHMI TEMPLE COLLAPSE आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में बुधवार तड़के एक बड़े हादसे ने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया। प्रसिद्ध श्री वराहालक्ष्मी...

Latest Posts

ED Raid in Chhattisgarh : कोरबा, कोरिया और बालोद में ED की दबिश, दो पूर्व मंत्रियों के करीबियों के घर पड़ा छापा, एक जनपद CEO से भी पूछताछ, खंगाले जा रहे दस्तावेज…

ED Raid in Chhattisgarh

रायपुर। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव से पहले एक बार फिर कोरिया, बालोद और कोरबा में ED की टीम ने फिर से दस्तक दी है। शुक्रवार की सुबह ED की तीन अलग- अलग टीमें इन तीन शहरों में पहुंचीं।

एक टीम बालोद में पूर्व मंत्री अनिला भेड़िया के प्रतिनिधि पीयूष सोनी के निवास पर, दूसरी टीम कोरबा में मंत्री जयसिंह अग्रवाल के करीबी बताए जा रहे कांग्रेस नेता लायन जेपी अग्रवाल के डीडीएम रोड़ स्थित निवास में, और तीसरी टीम कोरिया जिले के मुख्यालय बैकुंठपुर में सीईओ राधेश्याम मिर्झा से पूछताछ कर रही है।

ED Raid in Chhattisgarh

मिली जानकारी के मुताबिक, कोरिया, बालोद और कोरबा में प्रवर्तन निदेशालय की टीमें पहुंची हैं। बैकुंठपुर में जल संसाधन विभाग के रेस्ट हाउस में आज सुबह ED की दो गाड़ियां पहुंचीं, जहां उन्होंने इन दिनों रेस्ट हाउस में निवासरत जनपद पंचायत बैकुंठपुर के सीईओ राधेश्याम मिर्झा से पूछताछ शुरू की है।

उधर बालोद में पूर्व मंत्री अनिला भेड़िया के प्रतिनिधि पीयूष सोनी के डौंडी स्थित निवास पर ईडी की टीम पहुंची है। साथ ही कोरबा में पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के करीबी घर भी जांच चल रहा है। बता दें कि इसके पहले राधेश्याम मिर्झा कोरबा जिले के पोड़ी उपरोड़ा जनपद में पदस्थ थे।

ED Raid in Chhattisgarh

जानकारी के अनुसार, कुछ शिकायतों पर यह छापेमारी की जा रही है। राधेश्याम मिर्झा कोरिया जिले में लगभग 1 वर्ष से पदस्थ हैं। इसके पहले वह सोनहत में जनपद सीईओ रहे हैं, और वर्तमान में बैकुंठपुर पंचायत में पदस्थ रहे हैं। हाल ही में इनका स्थानांतरण सूरजपुर जिले में किया गया है। फिलहाल ED की कार्रवाई जारी है, अधिकारियों ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया है।

आपको बता दे कि जनपद सीईओं के पद पर रहने वाले राधेश्याम मिर्झा पूर्ववर्ती कांग्रेस शासनकाल में प्रभावशाली अधिकारी रहे हैं। कोरबा जिले की जनपद पंचायत पोड़ी-उपरोड़ा में उनके द्वारा कराये गये कार्य और मनमानी काफी सुर्खियों में रहे है। वहीं जनपद सीईओं मिर्झा द्वारा कोरबा में पोस्टिंग के दौरान डीएमएफ फंड में किये गये अनियमितता और भ्रष्टाचार को लेकर ईडी द्वारा जांच किये जाने की भी आशंका जतायी जा रही है।

ED Raid in Chhattisgarh

आपको बता दे कि राधेश्याम मिर्झा का मूल पद मंडल संयोजक का है, बावजूद इसके वे कई लग्जरी गाड़ियों के मालिक हैं। रसूखदार होने के साथ ही वसूली को लेकर वे मिर्झा हमेशा विवादों में रहे हैं। उधर बालोद जिले में ईडी की टीम ने पूर्व मंत्री अनिला भेड़िया के प्रतिनिधि पीयूष सोनी के डौंडी निवास घर में दबिश दी है।

ईडी की टीम पीयूष सोनी से पूछताछ कर रही है। इसके अलावा राजस्व मंत्री जयसिंह के करीबी बताए जा रहे कांग्रेस नेता जेपी अग्रवाल के कोरबा में डीडीएम रोड स्थित निवास में ED ने छापा मारा है। वहां 2 गाड़ियों में 9 अधिकारी पहुंचे हैं। माना जा रहा है कि, कोरबा में चल रही कार्रवाई डीएमएफ की अनियमियता मामले में जांच करने पहुंचे हैं। ED की तीनों टीमों के साथ सुरक्षाबलों के जवान मौजूद हैं।

 

 

 

 

 

 

 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.