spot_img
Thursday, October 16, 2025

Parole Extended : कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि बढ़ाई गई…! मां की तबियत खराब होने पर मिली सात दिन की राहत

रायपुर, 15 अक्टूबर।Parole Extended : चर्चित कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि चार दिन से बढ़ाकर अब सात दिन कर दी गई है। अनवर ढेबर...

Latest Posts

ED Action in CG Liquor scam Case में 205 करोड़ की प्रॉपर्टी अटैच, अनवर ढेबर, अनिल टुटेजा की संपत्ति पर भी ED का एक्शन

ED Action in CG Liquor scam Case

रायपुर। छत्तीसगढ़ में हुए शराब घोटाला केस में शुक्रवार को बड़ा घटनाक्रम सामने आया है। इस मामले में ED ने बड़ी कार्रवाई की गई है। केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय ने केस में आरोपी बनाए गए लोगों की 205 करोड़ की प्रॉपर्टी अटैच कर दी।

इन संपत्तियों में 18 चल और 161 अचल संपत्ति समेत रायपुर का एक आलीशान होटल और मल्टी स्टोरी बिल्डिंग भी शामिल है। दावा है कि यह संपत्तियां पूर्व IAS अफसर अनिल टुटेजा, कारोबारी अनवर ढेबर और बाकी आरोपियों की है। इस मामले में 11 महीने पहले भी ED ने 122 करोड़ की संपत्ति जब्त की थी।

ईडी के मुताबिक, 205 करोड़ की अटैच की गई संपत्ति रायपुर के पॉश इलाकों में स्थित है। इनमें स्टेशन रोड और शंकर नगर की एक-एक बिल्डिंग की कीमत करोड़ों में है।

ED Action in CG Liquor scam Case

गौरतलब है कि प्रदेश के शराब घोटाले में पूर्व मंत्री, IAS अफसर, पूर्व आबकारी अधिकारी और बड़े कारोबारी शामिल हैं। इनमें 2003 बैच के IAS अफसर अनिल टुटेजा फिलहाल ED की हिरासत में हैं।

उधर इसी मामले में आरोपी कारोबारी त्रिलोक सिंह ढिल्लन 8 मई तक EOW की रिमांड पर हैं। इतना ही नहीं इसी मामले में आरोपी बनाए गए कारोबारी अनवर ढेबर, अरविंद सिंह और पूर्व आबकारी अधिकारी अरुणपति त्रिपाठी 16 मई तक जेल में रहेंगे।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.