ECI Announce date of assembly elections
नई दिल्ली। Jammu Kashmir, Haryana में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो गई है। पहले जम्मू कश्मीर और हरियाणा में चुनाव होंगे। जम्मू-कश्मीर में तीन फेज, 18, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को वोटिंग होगी। इसके साथ ही हरियाणा में 1 अक्टूबर को वोटिंग होगी। दोनों राज्यों के चुनाव का रिजल्ट 4 अक्टूबर को आएगा। ईसीआई दोपहर तीन बजे से ECI की प्रेस कॉन्फ्रेंस जारी है और मीडिया के सवालों का जवाब दे रहा है।
पहले चार राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने की खबर थी। दोपहर बात तीन बजे से चुनाव आयोग प्रेस ने कॉन्फ्रेंस शुरू कर दी है।
अब जब चुनावों की तारीखों का ऐलान हो गया है। तो सवाल उठ रहा है कि महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा की घोषणा क्यों नहीं की गई।
चुनाव आयोग पहले से ही चुनाव की तैयारियों में जुटा हुआ है। पहले जम्मू कश्मीर, हरियाणा में चुनाव की घोषणा होने के आसार हैं, इसके बाद महाराष्ट्र और झारखंड का नंबर आ सकता है