Ebrahim Raisi Helicopter Crash
ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियन को ले जा रहा हेलिकॉप्टर रविवार की शाम 7.30 बजे अजरबैजान के पास क्रैश हो गया। अलजजीरा ने बताया है कि रेड क्रिसेंट की रेस्क्यू टीम हेलिकॉप्टर की क्रैश साइट तक पहुंच गई है। हालांकि यह किस स्थिति में है और इसमें सवार 9 लोग जिंदा हैं या नहीं यह नहीं बताया गया है।
रईसी रविवार को अजरबैजान में एक बांध का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे थे। वापसी आते वक्त घने जंगल में काफिले का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। ईरान ने रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए सेना भेजी है। हेलीकॉप्टर क्रैश की खबर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि हम संकट की इस घड़ी में ईरानी लोगों के साथ एकजुटता से खड़े हैं और राष्ट्रपति और उनके साथियों की भलाई के लिए प्रार्थना करते हैं।
Ebrahim Raisi Helicopter Crash
यह घटना तब हुई है जब रईसी और सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामनेई के नेतृत्व में ईरान ने पिछले महीने ही इजराइल पर एक जबरदस्त ड्रोन और मिसाइल हमला किया था। ईरान सरकार ने तलाश के लिए 40 टीमें बनाई हैं। कल रात से सर्च ऑपरेशन जारी है।
रूस सहित कई देशो ने मदद के लिए रेस्क्यू टीम भेजे हैं। घने कोहरे, सर्दी, बारिश और खराब मौसम के चलते तलाश करने में दिक्कत हो रही है। तीन बचावकर्मी गायब हो गए हैं। रईसी की सलामती को लेकर ईरान की मस्जिदों में दुआओं का दौर शुरू हो गया है।
तो वहीं तुर्की ड्रोन ने एक हीट सोर्स का पता लगाया, जिसे हेलीकॉप्टर का मलबा माना जा रहा है, जो ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी को ले जा रहा था। ड्रोन ने तेहरान अधिकारियों के साथ उस जगह के कोऑर्डिनेट साझा किए गए।
Ebrahim Raisi Helicopter Crash
हादसे के बारे में अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है। मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी अनुसार, काफिले के एक हेलीकॉप्टर में ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के साथ ही ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर-अब्दोल्लाहियन भी सवार हैं। ईरानी राष्ट्रपति के काफिले में तीन हेलीकॉप्टर थे और इनमें से दो हेलीकॉप्टर सुरक्षित अपने यथा स्थान पर पहुंच चुके हैं। फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है।
खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलिकॉप्टर क्रैश में निधन हो गया है। ईरान की सेमी-ऑफिशियल न्यूज एजेंसी मेहर ने इस बात की पुष्टि की है। हालांकि, ईरान की सरकार ने अब तक इसकी पुष्टि नहीं की है। देश में मेडिकल असिस्टेंस देने वाली रेड क्रिसेंट ने कहा कि हादसे में किसी के भी बचे होने की संभावना नहीं है।
रईसी के साथ हेलिकॉप्टर में मौजूद विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियन की भी मौत की जानकारी दी गई है। इससे पहले उनके हेलिकॉप्टर का मलबा अजरबैजान की पहाड़ियों में मिल था। इसमें राष्ट्रपति रईसी समेत 9 लोग सवार थे।