EARTHQUAKE IN LADAKH
लेह। केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में सोमवार तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.6 मापी गई है। मिली जानकारी के मुताबिक झटके सुबह 4:32 बजे के करीब महसूस किए गए, जिनका केंद्र पृथ्वी की सतह से 10 किलोमीटर की गहराई में था।
फिलहाल किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। भूकंप के झटकों से स्थानीय लोगों में हल्की दहशत का माहौल बना रहा, हालांकि जल्द ही स्थिति सामान्य हो गई। एनसीएस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी।
EARTHQUAKE IN LADAKH
तिब्बत में भी महसूस हुए झटके
गौरतलब है कि इसके एक दिन पहले, 23 मार्च की रात तिब्बत क्षेत्र में भी भूकंप आया था। रात 11:42 बजे के करीब आए इस भूकंप की तीव्रता 3.8 मापी गई, जिसका केंद्र भी 10 किलोमीटर की गहराई में था।
तो वहीं इससे पहले, 21 मार्च को असम के कछार जिले में भूकंप के झटके दर्ज किए गए थे। शाम 6:35 बजे के आसपास आए इस भूकंप की तीव्रता 3.2 रही और इसका केंद्र 25 किलोमीटर की गहराई में था।
हिमालयी क्षेत्र में लगातार सक्रियता
भूकंप विशेषज्ञों के अनुसार, हिमालयी क्षेत्र भूगर्भीय दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील है और यहाँ हल्की से मध्यम तीव्रता के भूकंप आना सामान्य प्रक्रिया का हिस्सा है।
read more – B Ed Teachers Protest : रायपुर की सड़कों पर उतरी भारत माता, शिक्षकों का अनोखा प्रदर्शन