spot_img
Tuesday, October 14, 2025

ASI Commits Suicide : दुखद खबर…! अब ASI ने खुदकुशी कर दी जान…सुसाइड नोट में IPS पूरन कुमार पर लगाए आरोप

चंडीगढ़, 14 अक्टूबर। ASI Commits Suicide : हरियाणा के रोहतक में साइबर सेल में तैनात एक एएसआई ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर...

Latest Posts

Earthquake In Khandwa : मध्य प्रदेश के खंडवा में भूकंप के झटके, दहशत में घरों से निकले लोग, रिक्टर स्केल पर 3.6 रही तीव्रता

Earthquake In Khandwa

खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा में शुक्रवार की सुबह करीब 9 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई है। इसका केंद्र जमीन की गहराई में लगभग 10 किलोमीटर अंदर था। सुबह भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग दहशत के कारण अपने घरों से बाहर निकलने लगे।

READ MORE – HIGHER EDUCATION DEPARTMENT : अतिथि व्याख्याता का चयन हेतु समिति का गठन, 30 से 50 हजार रुपए तक मिलेगा मानदेय

फिलहाल किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की जानकारी अभी तक नहीं मिली है। शहर के नागचून रोड स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, कीर्ति नगर, नवकार नगर, गुलमोहर कॉलोनी, आनंद नगर, माता चौक, इमलीपुरा, हातमपुरा, सिंघाड़ तलाई, छैगांवमाखन समेत कई इलाकों में कंपन से डरे लोग घरों से बाहर निकल आए थे।

Earthquake In Khandwa

इससे पहले 11 जून को मध्य प्रदेश के ही बैतूल जिले में भूकंप के झटके मेहसूस किए गए थे। दोपहर में ताप्ती नदी के किनारे अचानक से कंपन मेहसूस किया गया था। यह कंपन इतना तेज था कि कुछ घरों की दीवारों में दरारें तक आ गईं थीं। धरती हिलते ही लोग डर गए और घरों से निकलकर बाहर आ गए थे।

भूकंप आने पर कुछ विशेष बातों का ध्यान रखे:-

1. भूकंप आने के समय अगर आप किसी मकान, दफ्तर या इमारत में अगर आप मौजूद हैं, तो वहां से बाहर निकलकर खुले में आ जाएं।
2. घर से बाहर निकलते हुए लिफ्ट का इस्तेमाल न करें, बिल्डिंग या इमारतों से दूर हटकर खुले मैदान में शरण लें।
3. भूकंप के समय खुद को शांत बनाए रखने की कोशिश करें, किसी भी तरह की अफवाह से बचें, पैनिक होने और अफवाह से माहौल पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
4. भूकंप के झटके महसूस होते ही बिजली का पावर कट कर दें।
5. इस दौरान अगर आप किसी ऐसी जगह पर जहां से जल्दी बाहर निकलना मुश्किल है तो पास रखी कुर्सियों, टेबल, मेज, बेड के नीचे छिप जाएं, बशर्ते वह मजबूत हो।

READ MORE – CHASHMA WALI DEVI : बस्तर के कोटमसर में अनोखी परंपरा, भक्त अपनी आराध्य देवी को चढ़ाते हैं काला चश्मा, आइये जानते है इस अनोखी मान्यता के बारे में

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.