Earthquake In Khandwa
खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा में शुक्रवार की सुबह करीब 9 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई है। इसका केंद्र जमीन की गहराई में लगभग 10 किलोमीटर अंदर था। सुबह भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग दहशत के कारण अपने घरों से बाहर निकलने लगे।
READ MORE – HIGHER EDUCATION DEPARTMENT : अतिथि व्याख्याता का चयन हेतु समिति का गठन, 30 से 50 हजार रुपए तक मिलेगा मानदेय
फिलहाल किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की जानकारी अभी तक नहीं मिली है। शहर के नागचून रोड स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, कीर्ति नगर, नवकार नगर, गुलमोहर कॉलोनी, आनंद नगर, माता चौक, इमलीपुरा, हातमपुरा, सिंघाड़ तलाई, छैगांवमाखन समेत कई इलाकों में कंपन से डरे लोग घरों से बाहर निकल आए थे।
Earthquake In Khandwa
इससे पहले 11 जून को मध्य प्रदेश के ही बैतूल जिले में भूकंप के झटके मेहसूस किए गए थे। दोपहर में ताप्ती नदी के किनारे अचानक से कंपन मेहसूस किया गया था। यह कंपन इतना तेज था कि कुछ घरों की दीवारों में दरारें तक आ गईं थीं। धरती हिलते ही लोग डर गए और घरों से निकलकर बाहर आ गए थे।
भूकंप आने पर कुछ विशेष बातों का ध्यान रखे:-
1. भूकंप आने के समय अगर आप किसी मकान, दफ्तर या इमारत में अगर आप मौजूद हैं, तो वहां से बाहर निकलकर खुले में आ जाएं।
2. घर से बाहर निकलते हुए लिफ्ट का इस्तेमाल न करें, बिल्डिंग या इमारतों से दूर हटकर खुले मैदान में शरण लें।
3. भूकंप के समय खुद को शांत बनाए रखने की कोशिश करें, किसी भी तरह की अफवाह से बचें, पैनिक होने और अफवाह से माहौल पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
4. भूकंप के झटके महसूस होते ही बिजली का पावर कट कर दें।
5. इस दौरान अगर आप किसी ऐसी जगह पर जहां से जल्दी बाहर निकलना मुश्किल है तो पास रखी कुर्सियों, टेबल, मेज, बेड के नीचे छिप जाएं, बशर्ते वह मजबूत हो।