spot_img
Tuesday, October 14, 2025

ASI Commits Suicide : दुखद खबर…! अब ASI ने खुदकुशी कर दी जान…सुसाइड नोट में IPS पूरन कुमार पर लगाए आरोप

चंडीगढ़, 14 अक्टूबर। ASI Commits Suicide : हरियाणा के रोहतक में साइबर सेल में तैनात एक एएसआई ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर...

Latest Posts

Earthquake in China : तिब्‍बत में आये भूकंप ने मचाई भारी तबाही, 53 लोगों की मौत, 62 घायल, रिक्टर स्केल पर 7.1 तीव्रता

Earthquake in China

तिब्बत। चीन के तिब्बत के शिजांग शहर के डिंगरी काउंटी में आज यानि मंगलवार 7 जनवरी की सुबह 6.8 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे 53 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 62 से अधिक लोग घायल हो गए है। मिली जानकारी के मुताबिक सुबह 9.05 बजे (भारतीय समयानुसार सुबह 6.30 बजे) आए इस भूकंप का केंद्र तिब्बत के शिजांग में जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था।

वहीं चीन में आये इस भूकंप के कारण भारत के भी कुछ राज्यों में भी इसके झटके महसूस किए गए हैं। इस दौरान लोग डरे सहमे अपने घरों से बाहर निकल आए। हालांकि, भारत में अभी तक किसी बड़ी क्षति की सूचना नहीं है, लेकिन झटके महसूस होने के बाद कई लोग राहत केंद्रों में गए।

चीनी सरकार ने राहत कार्य के लिए राष्ट्रीय टास्क फोर्स तिब्बत भेजी है। घायलों को अस्पताल पहुंचाने और मलबे में फंसे लोगों को निकालने का काम युद्ध स्तर पर जारी है। नेपाल और चीन के कुछ इलाकों में सेना को भी तैनात किया गया है।

भूकंप की स्थिति में भूलकर भी ना करें ये काम?
  • यदि आप ऊंची इमारतों में रहते हैं तो नीचे जाने के लिए भूलकर भी लिफ्ट ना लें. भूकंप रुकने तक घर में ही रहें. जल्दबाजी में भागने से कोई दुर्घटना हो सकती है.
  • भूकंप की स्थिति में भूलकर भी घर के दरवाजों, खिड़की के पास ना खड़े हों. खासकर शीशे की खिड़कियां, दरवाजों से तो दूर ही रहें. इनके टूटने का खतरा हमेशा रहता है.
  • जब भूकंप के झटके बंद हो जाएं तब बिना देरी किए घर की खिड़कियों, दरवाजों को ना खोलें. कई बार ये झटकों से क्रैक हो जाते हैं, जो पता नहीं चलता है.
  • भूकंप की स्थिति में फंसे लोग घर के किसी भी बिजली के सामान को ना चलाएं. स्विच बोर्ड को ऑन-ऑफ ना करते रहें.

read more – RAIPUR CORPORATION : रायपुर निगम में सामान्य महिला महापौर, बिलासपुर- भिलाई में OBC, दुर्ग महिला OBC के लिए आरक्षित

WhatsApp पर DA NEWS PLUS WhatsApp चैनल फ़ॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Vatsv5zJ93wTD93WKx0B

 

 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.