Earthquake in Bihar : बिहार के कई जिलों में लगे भूकंप के झटके,  यूपी और दिल्ली-NCR में भी महसूस किये गए झटके

Earthquake in Bihar : बिहार के कई जिलों में लगे भूकंप के झटके, यूपी और दिल्ली-NCR में भी महसूस किये गए झटके

Earthquake in Bihar

पटना। बिहार की राजधानी समेत पूर्णिया, मधुबनी, शिवहर, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी और सिवान समेत बिहार के आधे से अधिक जिलों में भूकंप सुबह-सुबह भूकंप के जोरदार झटके महसूस किये गए है। सुबह 6 बजकर 35 मिनट पर ये झटके महसूस किए गए हैं।

हालांकि अभी तक कहीं से भी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। जिले के राजनगर, बेनीपट्टी सहित कई जगह सुबह सुबह लोगों ने झटके महसूस किए। साथ ही सीतामढ़ी में भूकंप से धरती हिल गई। बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र नेपाल रहा। नेपाल में भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.1 मापी गई है।

भूकंप के झटके से लोग डर गए और अपने-अपने घरों से बाहर निकल गए। भूकंप के झटके के कारण घरों में पंखे झूलते हुए देखे गए। जिससे लोगों में डर समा गया है। लोग डर के कारण घरों से बाहर निकल कर खुले में पहुंच गए।

Breaking News नेशनल न्यूज एंड पॉलिटिक्स