spot_img
Thursday, May 1, 2025

Jashpur Crime : एकतरफा प्यार का खूनी अंजाम, नवविवाहिता पर चाकू से हमला, 29 टांकों के बाद जिंदगी की जंग लड़ रही दुल्हन

Jashpur Crime जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक सनकी युवक ने एकतरफा प्यार में...

Latest Posts

DURG NEWS : तेज रफ़्तार डम्पर ने कुचला 3 लोगों, एक की हुई मौत, 2 गंभीर रूप से घायल, AIIMS में है भर्ती

DURG NEWS

दुर्ग। दुर्ग जिले के भिलाई तीन क्षेत्र में नगर निगम से घर लौट रही 3 महिला सफाईकर्मियों को तेज रफ्तार हाईवा ने कुचल दिया। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई है। दूसरी महिला की कमर की हट्टी टूट गई है, वहीं तीसरी की हालत सामान्य बताई जा रही है। चरोदा जीआरपी मामले की जांच कर रही है।

अशोक लाकड़े ने बताया कि जी केबिन चरोदा में रहने वाली उनकी पत्नी लीला बाई लाकड़े (59) के साथ ही सुमित्रा बाघ (45) और सविता नियाल (43) भिलाई 3 चरोदा नगर निगम में सफाईकर्मी हैं। वो लोग रोज की तरह शुक्रवार दोपहर को काम खत्म कर अपने घर लौट रही थीं। जी केबिन के पास ही रेलवे का काम चल रहा है, उसमें ठेकेदार की कई गाड़ियां चलती हैं।

READ MORE – LOK SABHA ELECTION 2024 DATE : लोकसभा चुनाव की तारीखों का आज होगा ऐलान, दोपहर 3 बजे चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस, जानें आचार संहिता लगने से क्या बदलेगा

DURG NEWS

शुक्रवार दोपहर को जब वे तीनों महिलाएं जी केबिन के पास रेलवे क्रॉसिंग पार कर रही थीं, तभी तेज रफ्तार हाईवा ने उन्हें कुचल दिया। हादसे में लीला बाई लाकड़े की मौके पर ही मौत हो गई। सुमित्रा बाघ की कमर की हट्टी टूट गई है, वहीं सविता नियाल को मामूली चोटें आई हैं।

हादसे के बाद हाईवा चालक मौके से फरार हो गया। चरोदा जीआरपी ने हाईवा का नंबर के आधार पर उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतका के पति अशोक लाकड़े ने बताया कि उनकी पत्नी नगर निगम में पिछले 15 सालों से सफाईकर्मी के रूप में काम कर रही थीं। उनके दो बेटे और एक बेटी है। हादसे के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। जीआरपी पुलिस कार्रवाई करने से बच रही।

DURG NEWS

जो लोग इस सड़क दुर्घटना की चपेट में आए हैं, वो इतने गरीब हैं कि उनके पास इलाज कराने तक के पैसे नहीं हैं। स्पर्श अस्पताल के डॉक्टरों ने उनका इलाज तो शुरू किया, लेकिन यह भी कहा कि एक गंभीर को रेफर करना पड़ेगा। वहां उन्हें इलाज के लिए पैसे लगेंगे।

जीआरपी की टीम स्पर्श हॉस्पिटल घायलों को देखने पहुंची, लेकिन कार्रवाई को लेकर उनका कहना है कि वे जब तक ड्राइवर की गिरफ्तारी नहीं करेंगे, कुछ भी नहीं बता सकते हैं। घायलों के परिजनों का कहना है कि हाईवा का इंश्योरेंस खत्म हो गया था, इसके चलते उसे बचाने का प्रयास किया जा रहा है।

READ MORE – CHHATTISGARH NEWS : नारी न्याय गारंटी योजना को लेकर आज कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन रायपुर में प्रेस वार्ता का आयोजन

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.