AB News

DURG MURDER : अमलेश्वर में कुएं से महिला और बच्चे की लाश बरामद, इलाके में सनसनी, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

DURG MURDER

हाईलाइट्स

– मृतकों की शिनाख्त अब तक नहीं हो पाई है।
– पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
– पुलिस सभी संभावित एंगल से जांच में जुटी हुई है।

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के पाटन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत अमलेश्वर थाना इलाके में सोमवार को दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। खबरों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम खम्हरिया में दो अलग-अलग कुओं से एक महिला और एक मासूम बच्चे की लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

read more – CHHATTISGARH CONGRESS : छत्तीसगढ़ कांग्रेस में मचेगा घमासान, निष्क्रिय पदाधिकारियों और कमजोर परफॉर्मेंस पर गरमाएगा मुद्दा, सचिन पायलट की मौजूदगी में कार्यकर्ताओं की भी उठेगी आवाज

DURG MURDER

पुलिस को सबसे पहले सूचना मिली कि एक कुएं में महिला की लाश तैर रही है। जब पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की, तो थोड़ी ही दूरी पर स्थित दूसरे कुएं से एक बच्चे की लाश भी बरामद हुई। वहीं घटनास्थल पर भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई है और लोग दहशत में हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महिला और बच्चे की लाश को किसी बड़ी गठरी के साथ बांधकर कुएं में फेंका गया था, जिससे साफ जाहिर होता है कि यह मामला हत्या का हो सकता है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मृतक महिला और बच्चा गांव के रहने वाले नहीं हैं, जिससे संदेह और भी गहराता जा रहा है।

DURG MURDER

फिलहाल पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं और मामले की गहराई से जांच में जुट गई है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की तह तक पहुंचने में अभी थोड़ा वक्त लग सकता है, लेकिन प्राथमिक तौर पर इसे हत्या मानकर जांच की जा रही है। यह भी आशंका जताई जा रही है कि घटना को कहीं और अंजाम देकर शवों को यहां लाकर ठिकाने लगाया गया है।

read more – Amit Shah Narayanpur Visit : मौसम ने रोका मिशन अबूझमाड़, नारायणपुर दौरा रद्द, होटल में ही जवानों से मिले अमित शाह

 

Exit mobile version