Durg Breaking news
दुर्ग/भिलाई। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई स्थित D-Mart में लोगों की सेहत से खिलवाड़ का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। नेहरू नगर, NH-6, दुर्ग जुनवानी तालुका, चौहान टाउन के पास स्थित इस D-Mart स्टोर में Ferrero Rocher ब्रांड की महंगी चॉकलेट फफूंद लगी हालत में बेची गई।
read more – DKS HOSPITAL RAIPUR : DKS अस्पताल से मानसिक रोगी रहस्यमय ढंग से लापता, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
मामला 20 जून का है, जब एक ग्राहक ने डी मार्ट से यह चॉकलेट खरीदी और घर पहुंचकर देखा तो उसमें फफूंद (fungus) लगा हुआ था। अगली शाम, 21 जून को जब ग्राहक सर्विस काउंटर पहुंचा तो मैनेजर अमोल ठाकुर ने लापरवाह रवैया अपनाते हुए जवाब दिया – “हम सिर्फ माल बेचते हैं, शिकायत कंपनी से करें।”
Durg Breaking news
ग्राहक के अनुरोध पर हालांकि चॉकलेट की कीमत तो लौटा दी गई, लेकिन इस लापरवाही ने बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है –
क्या D-Mart में अब पुराने, एक्सपायरी या खराब खाने-पीने के सामान को सस्ते दाम में बेचने का खेल चल रहा है?
गंभीर आरोप:
ग्राहक का आरोप है कि डी मार्ट में पुरानी सामग्री को नए पैकेट में रीपैक कर बेचा जा रहा है, जो स्पष्ट रूप से स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है।
जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ता D-Mart:
इस मामले में मैनेजर का जवाब और भी ज्यादा गंभीर चिंता का विषय है। आम जनता D-Mart जैसे बड़े ब्रांड पर भरोसा कर सामान खरीदती है। ऐसे में सिर्फ मैन्युफैक्चरर पर दोष डालना गैरजिम्मेदाराना रवैया है।